उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रुदौली का सुलभ शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहा
ज़िला संवाददाता-अलीम कशिश
रूदौली। सन 2000 में सांसद निधि से निर्मित सुलभ शौचालय जो प्रारम्भ में सही चला परन्तु धीरे धीरे रख रखाव के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुंच गया नगर पालिका ने पुनः मरम्मत कराई इस शौचालय का कभी कोई टेंडर नही हुआ जिसके चलते 18 वर्ष से एक ही परिवार का इस पर कब्ज़ा जमा हुआ है।
जिस व्यक्ति के हाथ मे इसका चार्ज है वो नगर पालिका में संविदा सफाई कर्मी है जब ड्यूटी से वापिस आता है तभी शौचालय खुलता है जबकि प्रातः काल ही नित्य क्रिया के लिए लोग परेशान होते है बाहर से आने वाले लोग परेशान रहते है और यहां ताला लगा मिलता है खासकर महिलाओं को लघु शंका के लिए इधर उधर दौड़ना पड़ता है।
महिलाओ से पेशाब करने के भी पैसे वसूले जाते हैं अक्सर यहां पर पैसे को लेकर तू तू में में होती रहती है।
नगर पालिका प्रशासन कान में उंगली डाले बैठा है।