रूदौली। वाहन चेकिंग अभियान में 20 वाहनों का रूदौली पुलिस ने किया चालान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रूदाैली कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्टेशन रोड नहर पर एस आई सुजीत मौर्या, अनिल कुमार, सुनील कुमार ने अपने हमराहियों के साथ सघन वाहन चेंकिग अभियान चलाया। अभियान में बिना हेलमेट,बिना लाइसेंस,बिना आरसी,बीमा आदि वाहन के कागजात न दिखा पाने व दुपहिया वाहन पर तीन सवारियों के बैठाने पर मोटर अधिनियम के विरूद्ध पाए जाने पर 20 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया शासन के अादेशाे का पालन न करना वाले दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकाें की चेंकिग की गई।