उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

दशहरा दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 


दिल बड़ा कर के पर्व को मनाये -सीओ रूदौली अमर सिंह


रिपोर्ट-अलीम कशिश


रूदौली फैज़ाबाद।मंगलवार को रूदौली कोतवाली परिसर परिसर में दुर्गापूजा और दशहरा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में दुर्गापूजा तथा दशहरा त्योहार शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार रूदौली तथा संचालन दुर्गेश श्रीवास्तव ने की ।बैठक में उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा सीओ रूदौली अमर सिंह कोतवाल रूदौली विश्वनाथ सिंह मौजूद रहे सी ओ रूदौली ने कहा कि आगामी पर्व के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया है ।

तथा नगर के कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया गया।शराबियों तथा मनचलों पर विशेष नजर रखने तथा पकड़े जाने पर सख्त कारवाई करने का निर्णय लिया गया।पूजा के दौरान पुलिस द्वारा लगातार गश्त होती रहेगी
बैठक में आशीष शर्मा ने बताया कि कोठी चौराहे पर टेलिफोन का खंभा ठेड़ा हो गया है तथा तिपाई से राम लीला मैदान के रास्ते मे बिजली के तार लटक रहे है जिससे भारत मिलाप जुलूस में दिक्कत आ सकती है उपजिला अधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया ।

केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष अनिल मिश्र ने कहा की रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण रहा है सेतु निगम द्वारा जो सर्विस रोड बनाई गई है उसपर अत्यंत गड्ढा है पैदल चलना मुश्किल है
चेयरमैन जब्बार अली ने भरोसा दिलाया कि नगरपालिका द्वारा जलापूर्ति प्रकाश तथा साफ सफाई के वेवस्था पिछली बार से बेहतर ढंग से होगी।

भाजपा के नगर अध्यक्ष शिवराम याज्ञसेनी ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया कि मूर्ति विसर्जन के दिन नवाबबज़ार या कटरा में एज मेडिकल कैम्प की वेवस्था हो जाये जिससे जुलूस में आने वालों को ज़रूरत पड़ने पर लाभ मिल सके
उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा ने कहां की अफवाहों पर ध्यान न दे अराजकता कतई बर्दाश्त नही होगी जुलूस में शराब पी कर न आए।

मूर्ति विसर्जन स्थल रैछ में प्रकाश के लये 250 लीटर मिट्टी के तेल की वेवस्था की गई है जिससे रात्रि के समय प्रकाश की समस्या न हो
सीओ रूदौली अमर सिंह ने कहा कि रूदौली गंगा जमुनी तहज़ीब का शहर है सभी पर्व शांति से गुजरे
दिल बड़ा कर के पर्व मनाये शराब से दूर रहे
कोई भी समस्या होने पर तत्काल कोतवाल या मुझसे संपर्क करे
बैठक में शाह मसूद हयात ग़ज़ाली आशीष वैश्य शिवप्रकाश कसौधन राजेश बंसल कुलदीप सोनकर समेत काफी तादात के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button