क्या आप रूदौली के पहले चेयर मैन सईद मुश्तफा की इन बातों को जानते है ?
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट
पूर्व चेयरमैन के इंतिक़ाल की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर
भेलसर(फ़ैज़ाबाद)बसपा नेता चौधरी शहरयार के पिता व् नगर पालिका रूदौली के प्रथम चेयरमैन चौधरी सईद मुस्तफ़ा अली के इन्तेक़ाल की खबर से रूदौली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
आज जैसे ही पूर्व चेयरमैन के इंतिक़ाल की खबर आई क्षेत्र में लोग शोकाकुल हो गए।इनके चाहने वालो का इनके आवास सालार रूदौली में ताँता लग गया।
बतादें कि रूदौली पूर्व में नोटी फाइड एरिया थी नगर पालिका का दर्जा प्राप्त होने के बाद श्री अली को रूदौली की जनता ने भारी वोटो से प्रथम चेयरमैन बनाया था।बाद में इन्होंने इस्तीफा दे दिया था।श्री अली संजय गांधी विचार मंच,राष्ट्री लोक दल सहित कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी रह चुके हैं।जिन्होंने काफी पूर्व में रूदौली में पहली बार सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सिक्कों में तौला था।इनकी रुचि खेल जगत में भी रही।
इनकी मिट्टी रात में इनके आबाई क़ब्रिस्तान ईदी मीरा में की गयी जिसमे क्षेत्र के काफी तादाद में लोगो ने शिरकत की।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मिया,चेयर मैन जब्बार अली,अशोक कसौंधन,डॉ0 नेहाल रज़ा,गया शंकर एड्वोकेट,मो0 सईद,पूर्व सभासद अख्तर अली,ग़ुलाम अन्सारी,मो0 अतीक खान,ग़ज़ाली मिया,राजेश गुप्ता,जान मो0,मो0 हमीम खान,मुनव्वर अली,शिवराम यज्ञसैनी,बसपा नेता मुबसशिर,निशात अली खान,शहाब अख्तर,शकील न्यू कालेज,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,अब्दुल हई खान,चन्द्र भानु,हाफिज सबाहुद्दीन,चौधरी मतीन,इक़बाल उस्मानी,सालिम उस्मानी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीम अहमद,मो0 अली,प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मो0 आरिफ,हाजी अमानत अली,दीप रस्तोगी,शारिक उस्मानी,सै0 अली मियां,शरीफ असलम, हनीफ अन्सारी,अतीक बेकरी,रिज़वान अली बचऊ,बुधराम लोधी,शिव प्रकाश कसौधन,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,शकील एड्वोकेट आदि लोगो ने पूर्व चेयर मैन के इंतिक़ाल पर गहरा दुख प्रकट किया है।