उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
इमाम बड़ा भुलाई दादा में अशरा ऐ सनी का आगाज़
(रिपोर्ट अलीम कशिश) रूदौली फैज़ाबाद । कर्बला के 72 शहीदों की याद में दो माह और आठ दिनों तक जारी रहने वाले अजादारी के के सिलसिले में इमामबारगाह भुलाई दादा मोहल्ला सोफ़ियाना में दस दिन तक चलने वाला अशरा ऐ सनी का आगाज़ जिसकी पहली मजलिस को मशहूर मरसियाख़्वान क़ाज़ी असद ने अपने मख़सूस अंदाज़ में तथा दुसरी मजलिस को डाक्टर नज़ीर अब्बास ने खिताब किया बाद मजलिस के शहज़ानुल हसन ने नोहा ख़्वानी की।