त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए निकाला गया रुट मार्च
क्षेत्राधिकारी और कोतवाल रूदौली के नेतृत्व में कस्बे में निकाला गया रुट मार्च
रिपोर्ट- शेख़ अरशलान
रूदौली। आगामी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने की दिशा में फैज़ाबाद जिले के रूदौली कोतवाली के क्षेत्रों में पुलिस बलों ने रूट मार्च निकाला।
रूदौली कोतवाली पुलिस द्वारा निकाले गए रूट मार्च का नेतृत्व सीओ रूदौली अमर सिंह जी और कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव जी ने किया। मार्च रूदौली कोतवाली से भेलसर,और भेलसर से अल्हवाना,ममरेज़नगर हाता,हुए शुजागंज चौकी से शुजागंज बाजार होते हुए पक्का तालाब तक गयी।भारी फोर्स देखकर एकबारगी राहगीर और दुकानदार चौंके मगर अफसरों ने उन्हें बताया कि वह यह बताने आए हैं कि पुलिस हर वक्त आपके साथ खड़ी रहेगी।
अफसरों ने पर्व में अमन रखने की अपील भी लोगों से की। यह कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें। किसी तरह की सूचना मिलती है तो उसकी पुष्टि करें। सोशल साइट्स पर ऐसे मैसेज न भेजें जिससे अमन में खलल आए।रुट मार्च में रूदौली कोतवाली अंतर्गत सभी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौजूद थे।रुट मार्च में सीओ रूदौली और कोतवाल रुदौली, शुजागंज चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ,भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह ,उपनिरिक्षक अविनाश सिंह, लालसा यादव सहित ,काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद थी।