नवरात्री के मद्देनज़र रूदौली नगर पालिका में हुई बैठक
रुदौली।आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर आज नगर पालिका परिषद सभागार में केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समनयो समिति की आवश्यक बैठक संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा की अगुवाई में आहूत हुआ इस मौके पर समिति के 6 जोन व 16 सेक्टर प्रमुख मौजूद थे।
आगामी शारदीय नवरात्र को शांतिपूर्ण खुशनुमा माहौल में संपन्न कराए जाने की रणनीति तैयार की गई तथा अध्यक्ष के निर्देशानुसार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञसैनी, महामंत्री दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ,रुदौली सेक्टर प्रमुख विवेक कुमार वैश्य (भैया जी), बाबाबाजार जोन प्रमुख महेंद्र पांडे, जोन प्रमुख रवि गुप्ता,
रुदौली जोन प्रमुख राजेश बंसल, जोन प्रमुख प्रदीप, मीडिया प्रभारी पंकज आर्य ,जोन प्रमुख मवई प्रवीण चौहान, केंद्रीय दुर्गा पूजा के संगठन के पदाधिकारी युवा कार्यकर्तागण भारी संख्या में मौजूद थे सभी ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने का संकल्प लिया ।
शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आगामी 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हुआ रामलीलाओं का आयोजन भारी संख्य में होता है इस दौरान समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने सेक्टर प्रमुख व जोन प्रमुख से सुझाव मांगा है जहां किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसकी जानकारी समिति को उपलब्ध कराएं जिससे समय रहते सभी समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक स्तर पर कराया जा सके।।
रिपोर्ट दीपक कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव