दुनिया अंतरिक्ष,एव मंगल पर कालोनीयों का निर्माण करने की तकनीक विकसित कर रही है, यहाँ देश के युवाओं को चौकीदार बनाया जा रहा है – जमाल अकबर
दुनिया अंतरिक्ष,एव मंगल पर कालोनीयों का निर्माण करने की तकनीक विकसित कर रही है, यहाँ देश के युवाओं को चौकीदार बनाया जा रहा है – जमाल अकबर
रिपोर्ट- कलीम कशिश
लखनऊ – समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एव प्रवक्ता जमाल अकबर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चौकीदार कैंपेन को आडें हाथों लेते हुए कहा की एक तरफ विश्व के विकसित एव विकासशील देश अपने युवाओं को विज्ञान एव इंजीनियरिंग, के क्षेत्र में नई नई तकनीक एव अविष्कार हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं,
तो वहीं देश के प्रधानमंत्री देश के युवाओं को चौकीदार बना रहे हैं । लगता है प्रधानमंत्री नेपाल से कुछ अधिक ही प्रभावित है तथा देश को नेपाल जैसा बनाना चाहते हैं ।
पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में होली एव नवरोज के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए जमाल अकबर नें केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किये ।
जमाल अकबर ने कहा मीडिया को अरबों खरबों के विज्ञापन जारी कर खरीद कर मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयत्न हो रहा है ।
चैनलों पर मंहगाई, बेरोजगारी, घटती जी,डी,पी, राफेल, आदी मुद्दों पर डिबेट क्यो नही होती है ।
न्यूज चैनल सरकार से पिछले पांच सालों का हिसाब क्यो नही मांगते, सरकार के पिछले वादे, घोषणा पत्र, पर सवाल क्यो नही करते ।
वास्तव में जनता को मूल मुद्दों से भटका कर एक बार फिर छलनें की कोशिश की जा रही है ।
श्री जमाल अकबर ने उपस्थित जन समूह से आहवान किया की प्रदेश में दिनों दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, बढती मंहगाई, घटते रोजगार के अवसर, चौपट कारोबार का हिसाब सरकार से लेने का समय आ गया है ।सरकार ने केवल कोरी बयानबाजी कर जनता को बरगलाया है ।
किसान आत्महत्या को विवश है, सरहद पर जवान बिना किसी युद्ध के शहीद हो रहे हैं, और सरकार कोरी बयानबाजी करती रही है ।
अब जनता की बारी है जो अपने वोटों की चोट से सरकार की वादा खिलाफी को सबक सिखाये गी ।