उत्तर प्रदेश
रुदौली विधानसभा के रुश्दी फिर बने पार्टी प्रवक्ता
लखनऊ।पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता पवन पांडेय भी बने पार्टी के प्रवक्ता।मीडिया में रखेंगे पार्टी का पक्ष।जिले के दो नेता हुए पार्टी प्रवक्ता।रुश्दी मियां भी फिर बने पार्टी प्रवक्ता।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 24 प्रवक्ताओं की जारी की लिस्ट।