मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नही थी शौचालय की व्यवस्था
जिला संवाददाता फतेह खान
(अयोध्या)।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के हर गांव को शौचालय से लैस करना चाह रही है। प्रत्येक गांव में शौचालय का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है ।अधिकतर गांवों में शौचालय बनकर तैयार भी हो गए और प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार सफाई व्यवस्था पर बहुत ध्यान दे रही है।
हर तरफ स्वछ भारत मिशन के तहत चारो तरफ सफाई करवा रही है लेकिन रूदौली के क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव द्वारा डाक बंगला पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शौचालय की व्यवस्था दूर दूर तक नजर नही आई जिससे विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए क्षेत्र के तमाम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा । जो महिलाएं आयी थी उन्हे भी शौचालय की व्यवस्था न होने से परेशानी उठानी पड़ी।
यही नही नगर पालिका द्वारा संचालित मोबाइल शौचालय भी विवाह प्रांगड़ में कहीं नजर नही आई। समारोह स्थल के बाहर रोड पर बने 4 शौचालय की दशा बहुत ही दयनीय रही जिनमे न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही साफ सफाई की ,या यूं कह ले की हाल में ही बना यह शौचालय जर्जर स्थिति में आ गया है।
इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये शौचालय अभी पूर्ण रूप से तैयार नही है और मोबाइल शौचालय के नाम पर चुप्पी साध गए।