सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव है विश्वासघाती,चाचा की पीठ में भोंका छूरा
भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ |भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब भी हार की हताशा से उबर नहीं पाए हैं। इसलिए सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगाकर भड़ास निकालते रहते हैं। उनका केंद्र सरकार की योजनाओं पर हाल में ही किया गया गलत ट्वीट इसका प्रमाण है। जिसकी पोल नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार ने खोल दी है। इससे यह साबित हो गया कि वह तथ्यहीन आरोपों की सतही राजनीति करने वाले नेता हैं।
पार्टी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने शुक्रवार को यहां कहा कि अखिलेश यादव को न तो किसी योजना के तथ्य पता होते हैं और उसकी जानकारी होती है। इन्हें स्वस्थ राजनीति करनी नहीं आती बल्कि सिर्फ विश्वासघात आता है। दूसरे की पीठ में छूरा भोंक कर अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करना आता है। तभी तो जिन पिता और चाचा ने उन्हें नाकाबिल होते हुए भी मेहनत करके उन्हें राजनीति में खड़ा किया। चुनाव जितवाया। उन्हीं की पीठ में छूरा भोंककर अखिलेश ने पार्टी पर कब्जा कर लिया।
‘सपा के वरिष्ठ नेताओं को किया पार्टी से बाहर’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति करने वाले अखिलेश ने सपा के सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया। चापलूसों को अपनी गोद में बिठा लिया। अब वह बसपा की तरफ हाथ जोड़े खड़े हैं ताकि लोकसभा के अगले चुनाव में उनकी पार्टी को कुछ वोट मिल जाएं। पर, जनता इन अवसरवादी गठबंधनों को सबक सिखाएगी।