पूर्व मंत्री उस्मानी के नेतृत्व में दिया गया विशाल धरना
लखीमपुर।आज पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गन्ना किसानों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ना मूल्य का हजारो करोड़ रूपया बकाया भुगतान की मांग को लेकर अजवापुर चीनी मिल के गेट वि0 ख़0 पसगवां 144 विधानसभा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी में विशाल धरना प्रदर्शन हाजी डॉ0 आर0ए0 उस्मानी के नेतृत्व में हुआ और प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम कैलाश यादव, सगीर आलम सिद्दीकी, योगेश सरिवास्ताव, पूर्व चेर्मन मोबीं खान, उमेश सरिवास्ताव, डॉ अब्दुल हमीद, जयटप यादव, अश्फ़ाक अहमद सभासद, अहलकर यादव, जमाल मानसूरी, राम सागर यादव, खबिरल हुक अच्चन, राजपाल सिंह प्रधान, रिज़वान उस्मानी, राम लखन, अनीस अली, शैलेश अवस्थी, वसीम ग़ाज़ी, अकरम भाई, जुल्फी भाई, सिगन्दर अली, अनुभव यादव, इमरान अली, बकीउल्लह सिद्दीकी, तौफ़ीक़ खां, इकरार खां, इसरार खान, श्रवण यादव व आदि हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।