आख़िर किसके साथ हैं मुलायम शिवपाल या अखिलेश ?
शिवपाल यादव का बड़ा बयान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा नेता जी का मुझे पूरा आशीर्वाद है ।
दिल्ली में सपा कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के शामिल होने पर शिवपाल यादव का बयान कहा नेता जी का मुझे पूरा आशीर्वाद है और आगे भी रहेगा।हमने नेता जी को लगातार सम्मान दिया है। जो नही दे रहे उन्हें भी सम्मान देना चाहिए इस पर नेता जी विचार करेंगे, थोड़ा इंतजार करना होगा।हमने इसलिए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है।
जिन्हें समाज मे सम्मान नही मिल रहा जो उपेक्षित लोग है उन्हें सम्मान मिले।बहुत से गांधी वादी, लोहिया वादी और चौधरी चरण सिंह ऐसे लोग है, जिनको सम्मान नही मिल रहा।समान विचार धारा के जितने भी दल है, हमारा लगातार उनसे संपर्क है।करीब 40 ऐसे दल है जिनसे मेरा संपर्क हो चुका है, उन्होंने मुझे समर्थन दिया है हम उनकी लड़ाई आगे बढ़ाएंगे उन्हें समाज मे सम्मान दिलाएंगे।प्रदेश में परिवर्तन लाने की लड़ाई लड़ेंगे महंगाई भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है।