भाजपा से हर वर्ग परेशान,प्रदेश में आयी फ़र्ज़ी इनकाउंटर की बाढ़-रुश्दी मियाँ
प्रदेश में जंगल राज क़ायम है और उसके राजा हैं योगी आदित्यनाथ- जय शंकर पाण्डेय
सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
रूदौली फ़ैज़ाबाद (इमरान खान सम्पादक)।पूर्व मन्त्री व विधायक सपा पार्टी प्रवक्ता अब्बास अली ज़ैदी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों सहित हर वर्ग पर ज़ुल्म ढाया जा रहा है फ़र्ज़ी तरीक़े से उनका इनकाउंटर किया जा रहा है। जिसका ज्वलंत उदाहरण है मुस्तकीम का इनकाउंटर जिस पर मात्र एक मुकदमा था।
आगे उन्होंने बोलते हुआ कहा कि उस सरकार के इशारे पर ऐसा किया गया है जिसके मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के दर्जनों मुक़दमे सरकार ने वापस लिए है। उक्त बातें राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास अली जैदी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इरशाद मंज़िल में कही। आगे कहा कि इस सरकार में जितेन्द्र यादव सहित कई निर्दोषों का इनकाउंटर हुआ है।
हाल ही में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी का फ़र्ज़ी इनकाउंटर सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रदेश की हालत दिन बा दिन ख़राब होती जा रही है। आम आदमी डरा व सहमा हुआ है। उत्तर प्रदेश अब फ़र्ज़ी इनकाउंटर प्रदेश बन चुका है।
पूर्व विधायक व पार्टी के प्रदेश सचिव जय शंकर पाण्डेय ने कहा की प्रदेश में जंगल राज क़ायम है और उसके राजा योगी आदित्यनाथ है। लोकतंत्र की धज्जियाँ खुले आम उड़ाईं जा रही है।
सपा प्रवक्ता ओम् प्रकाश ओमी ने बताया की सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष निशाद अली खान व संचालन अली मियाँ ने किया। सम्मेलन में रूदौली विधानसभा के 395 बूथों के प्रभारी व सदस्य सम्मेलन के अंत तक मौजूद रहे। जिनकी सपा प्रवक्ता ने सराहना भी की।
प्रवक्ता बताया कि सम्मेलन को ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव,ज़िला उपाध्यक्ष बाबू राम गौड़,ज़िला महासचिव बख़्तियार खान,सपा नेता छेदी सिंह ,छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेश प्रताप सिंह राहुल,इंद्रपाल यादव,रूदौली चेयरमैन जब्बार अली,युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष अनूप सिंह, नगर अध्यक्ष अतीक खान,सपा महानगर अध्यक्ष अतीक राईन,मुनववर अली, सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।