उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
सेतु निगम की लापरवाही का नतीजा,सपा के विधान सभा अध्यक्ष चोटिल
रूदौली फ़ैज़ाबाद।रुदौली भेलसर मार्ग पर बन रहे रेलवे फ़्लाईओवर ब्रिज की वजह से खराब सर्विस रोड़ पर समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव के लड़खड़ा कर गिर जाने से चेहरे पर काफी चोट आई उनकी नाक बुरी तरह से फट गई राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुचाया। घटना की खबर मिलते ही युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, विजय सिंह, इक़बाल उस्मानी, अतीक़ खान, ज़फर, मसरूर, डॉ मुस्लिम, रफ़ीक़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे।