उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
हाईकोर्ट पहुंचा मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी का मामला
रुदौली (फैजाबाद) : मान्यता मदरसा मोहम्मदिया मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के नाम से। फीस की वसूली एवं कक्षाएं चलाई जा रही है , मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर ? वह भी सीबीएसी बोर्ड से मान्यता होने की झूठी जानकारी देकर । यह मामला है शिक्षा क्षेत्र रुदौली अंतर्गत भेलसर चौराहे पर स्थित एक स्कूल का , जिसकी अस्थाई मान्यता तो मदरसे की है, परन्तु शिक्षा इंग्लिश मीडियम की देने का दावा किया जा रहा है, यही नही यहां बच्चों से फीस भी अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर वसूला जा रहा है। 20 जुलाई 2016 को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी फैजाबाद द्वारा जिन शर्तों के साथ मदरसा मोहम्मदिया मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी को मान्यता प्रदान की गयी है, उसका मदरसा प्रबंधक द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।प्रबंधतंत्र अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी एवं उनके बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने मे भी कोई कसर नही छोड़ रहा है।
अभिभावकों को गुमराह कर वसूला जा रहा है रूपया :
वैसे तो इस मदरसे की अस्थाई मान्यता कक्षा 1 से 5 तक है परन्तु यहां शिक्षा कक्षा 1 से आठ तक दी जा रही है, इतना ही नही इस मदरसे को स्पोर्ट एकेडमी भी बताया जा रहा है।
बार-बार पत्र लिखने के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर प्रार्थी पहुंचा हाईकोर्ट :
राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों तक मामले की शिकायत की गयी , मामले मे कार्यवाही का आदेश भी हुआ । जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बार-बार उक्त स्कूल को बन्द कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी पत्र लिखा गया परन्तु वह डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी की दबंग ई के आगे नतमस्तक हो गये । फिलहाल कुछ भी हो प्रार्थी हरवंश वर्मा ने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए माननीय उच्च न्याययलय की शरण ली है।