उत्तर प्रदेश
स्कार्पियों का निकला चक्का बची 10 लोगो की जान
रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद (बस्ती)
बस्ती:-गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर कप्तानगंज में स्कॉर्पियो का पिछला दाहिना चक्का अचानक निकल गया। गाड़ी बिना एक चक्के के लगभग सौ मीटर तक घिसटती रही, जिससे निकली चिंगारी से आग भड़कने लगी। गाड़ी के रूकते ही स्थानीय लोगों ने पानी फेंक कर आग बुझाया। गाड़ी में सवार सभी दस लोग सुरक्षित बच गए।
गाड़ी से अलग हुआ चक्का दूसरे लेन पर स्थित एक चाय की दुकान में जा घुसी। यहां भी कोई हताहत नहीं हुआ। गोरखपुर के खजनी थाना के गोपालपुर पड़री चौराहा निवासी दिनेश गुप्ता की बेटी की शादी 19 फरवरी को थी। शनिवार को बेटी का चौथ लेकर घराती कानपुर जा रहे थे। गाड़ी कप्तानगंज के पास पहुंची और गाड़ी का पिछला चक्का अलग होकर निकल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।