शिव प्रकाश कसौधन बने रुदौली नगर कांग्रेस अध्यक्ष
रिपोर्टर-अब्दुल जब्बार एडवोकेट डाक्टर शब्बीर
भेलसर फ़ैजाबाद:;– जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रामदास वर्मा ने रुदौली नगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश कसौधन को नियुक्त किया है ।शिव प्रकाश कसौधन की नियुक्त पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री की अनुशंसा पर की गयी है ।डाक्टर निर्मल खत्री ने शिव प्रकाश कसौधन को मनोनयन पत्र देते हुए उम्मीद जताई कि शिव प्रकाश कसौधन की नियुक्त से रुदौली नगर में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योकि शिव प्रकाश जमीनी कार्यकर्ता है रुदौली के सालार वार्ड से लगातार तीन वर्षों से सभासद के रूप में जीतते आ रहे है ।उक्त मनोनयन पर ए आई सी सी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ,उग्रसेन मिश्रा पी सी सी सदस्य कारिब करनी जिला उपाध्यक्ष हाजी अकील खाँ राकेश बंसल राम किशोर ,रंजीत कसौधन ,नकी रजा ,आकिफ़ कुमैल ,मुजतबा खाँ मो0 अलीम नैयरुद्दीन आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है ।