सैफई थाने का हुआ जीर्णोद्धार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया फीता काटकर किया उदघाटन
मीटिंग में व्यस्त होने के कारण नही पहुंच सके नवागन्तुक एसएसपी सन्तोष कुमार मिश्र
अपराधियो को सलाखों तक पहुचाने का पुलिस कर ही कार्य- एएसपी
रिपोर्ट सुघर सिंह सैफ़ई
सैफई। कल शाम अपर पुलिस अधीक्षक इटावा राम बदन सिंह ने सैफई कोतवाली का जीर्णोद्धार किया गया। हालांकि उदघाटन एसएसपी को करना था लेकिन अत्यधिक व्यस्तता के चलते एसएसपी नही आ सके तो अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम बदन सिंह ने ही उदघाटन किया।
सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने फीता काटा फिर पट्टिका का अनावरण कर किया। थानाध्यक्ष सैफई जीवाराम यादव, एसआई विपिन कुमार, बासुदेव यादव व अन्य ने एएसपी का बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि पुलिस जनता की मित्र बनकर कार्य कर रही है। क्राइम को देखते हुए पुलिस पूरे जनपद में सक्रिय होकर क्राइम पर कंट्रोल करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुचाने का पुलिस का पहला लक्ष्य है। जनपद में अपराध का लगातार ग्राफ गिरा है और दर्जनों अपराधियो को सलाखों में पहुचाने का कार्य कर किया गया है।
थानाध्यक्ष जीवाराम यादव, उपनिरीक्षक वासुदेव सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, ठाकुर दास, मनीश्वर सिंह, सुरेन्द्र परिहार, प्रमोद कुमार, प्रेम चंद्र सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।