शहीद सैनिकों के नाम पर वोटों की राजनीति कर रही है भाजपा : तेजप्रताप यादव
कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को किया जाएगा चिन्हित : तेजप्रताप यादव
सैफई विकास खण्ड के 7 गांव में सांसद मैनपुरी ने किया सीसी रोड का उदघाटन
रिपोर्ट सुघर सिंह सैफ़ई
सैफई ( इटावा) मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहीद सैनिको के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
कल सांसद मैनपुरी सांसद तेजप्रताप यादव द्वारा सैफई विकास खण्ड के ग्राम रनुआं, नगला चतुरी, बिरौली बेदपुरा, मटियार, नगला चैनसुख, काला बोझ, हरदोई में संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत क्षेत्र पंचायत सैफई द्वारा निर्मित सीसी मार्ग व नाली का उदघाटन किया।
उसके बाद आयोजित नुक्कड सभाओं में तेजप्रताप जमकर भाजपा सरकार पर बरसे उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जाति व नफरत की राजनीति करती है भाजपा के हाथों की कठपुतली बने अधिकारियों पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हर सांसद मैनपुरी ने कहा कि ऐसे अधिकारी चिन्हित किये जा रहे है सपा सरकार बनने पर इन्हें सबक सिखाया जाएगा।
सांसद ने कहा कि सरकारें तो आती जाती रहती है लेकिन पुलिस अधिकारी फर्जी मुकदमे लिखकर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे है इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने बाले समय मे गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने जा रही है इससे भाजपाई खेमा में भारी बैचेनी है उन्हें अभी से अपनी हार का अहसास हो गया है। इसलिए बोखलाए हुए है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चन्दगीराम यादव प्रधान ने कहा कि इस बार कर लोकसभा चुनाव में एकतरफा मतदान होगा और सपा बसपा व अन्य सहयोगी दलों की केंद्र में सरकार बनेगी।
समाजवादी पार्टी के सैफई ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष कुमार शाक्य ने कहा कि आपसी भेदभाव को भुलाकर गठबंधन को मजबूत करें अभी भाजपा चुनाव में वोट पाने के लिए हर हथकंडा अपनाएंगी।
कार्यकम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजयपाल यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद तेजप्रताप यादव का स्वागत किया। मानिक चन्द्र यादव, प्रधान अनिल यादव, प्रदीप यादव, मुरारी फौजी, महेश शाक्य, वीरेंद्र शाक्य, सीताराम शाक्य, होतीलाल यादव, आनंद पांडेय, सचिन यादव, कुमदेश यादव, ओमकार यादव, अनोज यादव, सतेंद्र यादव इटावा, मनोज यादव मनु भाई ने सांसद को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान रामनरेश यादव, राकेश यादव, पूर्व प्रधान विश्वनाथ यादव, पूर्व प्रधान यतीन्द्र यादव, आदि मौजूद रहे।