उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
अयोध्या के श्रावण झूला मेले के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
चार पैसेन्जर ट्रेन में लगेंगे 03 अतिरिक्त कोच व दो एक्सप्रेस ट्रेनें भी स्टेशनों पर रूकेंगी
लखनऊ,(आरएनएस )। अयोध्या में लगने वाले श्रावण झूला मेले और उसके चलते श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्वात्तर रेलवे ने कमर कस ली है। रेल प्रशासन अपनी तैयारी पूरी करते हुए गोण्डा से अयोध्या के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके साथ ही इस रूट पर चलते वाली तीन जोड़ी पैसेन्जर ट्रेनों के साथ गोरखपुर-अयोध्या पैसेन्जर ट्रेन में भी तीन अतिरिक्त जनरल कोच लगाएगा। यही नहीं मेले को देखते हुए वाराणसी-गोण्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस और मनवर संगम एक्सप्रेस का ठहराव मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशन पर करेगा। ट्रेनों की यह व्यवस्था 12 से लेकर 28 अगस्त तक रहेगी।
पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसर्म्पक अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि
रेल प्रशासन ने अयोध्या में लगने वाले श्रावण झूला मेला के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर 05079-05080 गोण्डा-मनकापुर-गोण्डा एवं 05082-05081 गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या के मध्य एक-एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ियों का संचलन 12 से 28 अगस्त तक करने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के तहत 05079 गोण्डा-मनकापुर मेला विशेष गाड़ी गोण्डा से 13.30 बजे चल कर मनकापुर 14.45 बजे पहुॅचेगी, जबकि 05080 मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी मनकापुर से 11.30 बजे चल कर गोण्डा 12.30 बजे पहुॅचेगी। इसी प्रकार 05082 गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या मेला विशेष गाड़ी गोण्डा से 23.40 बजे चल कर दूसरे दिन मनकापुर से 01.10 बजे छूटकर अयोध्या 02.30 बजे पहुॅचेगी, जबकि 05081 अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी अयोध्या से 03.00 बजे प्रस्थान कर मनकापुर से 05.15 बजे छूटकर गोण्डा 06.30 बजे पहुॅचेगी। ये मेला विशेष गाड़ियां मार्ग में सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकेगी।
उन्होंने बताया कि निर्णय लिया गया है कि इस मार्ग पर चलने वाली 54237-54238, 54239-54240 तथा 54243-54244 सवारी गाड़ियों में 12 से 28 अगस्त तक साधारण श्रेणी के 03 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे। इसके अलावा 55001-55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी में भी 12 से 28 अगस्त तक साधारण श्रेणी के 03 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।
इसके साथ ही 14213-14214 गोण्डा-वाराणसी-गोण्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 14117-14118 बस्ती-इलाहाबाद-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस का ठहराव मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशनों पर 12 से 28 अगस्त तक दिया जायेगा।