दिव्यांगों को दी ट्राइसाइकिल
बरेली, आँवला 13 मार्च 2019
इंसान होने का मतलब है की हम हमेशा मिल-जुलकर रहे और सभी के दुःख-सुख मे साथ दे, इन्ही विचारों को समाहित किये समाजसेवी और चार्टेड अकाउंटेंट विजय कुमार ने आज जिले के दिव्यांग लोगो को ट्राइसाइकिल वितरित किये ।
रामलली देवी धर्मशाला मे , नरेंद्र पाल विजय कुमार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 20 ट्राइसाइकिल ज़रूरतमंद विकलागों के लिए प्रदान की गई है इनमें से 12 विकलांग लोग आँवला और बिथरी विधानसभा (जिला ।वरेली) विधान सभा से और आठ विकलांग दाता गंज (जिला बदायूं ) विधानसभा से थे ।
इस मौक़े पर आँवला और आस पास के काफ़ी लोग एकत्रित थे और उन्होंने CA विजय कुमार गुप्ता के इस सामाजिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इस आयोजन के बारे मे बताते हुए विजय कुमार गुप्ता ने कहा की ” ईश्वर ने हमें मनुष्य का जीवन दिया है वो सिर्फ इसलिए ही हम दूसरो की समस्यों को समझ सके और मदद कर सके । मुझे बहुत ख़ुशी है की मेने आज इस नेक काम अपना योगदान दिया , इससे ज्यादा संतुष्टि किसी और काम मे नहीं मिलती है । मैं आगे भी अपना यह प्रयास जारी रखूँगा और समाज के काम आ सकूँ इसका भरसक प्रयास रहेगा ।