यूपी बोर्डः कॉलेज के गेस्टरूम में हल हो रहीं थीं 250 काॅपी -50 से अधिक रही होगी साल्वर की संख्या
मथुरा।(आरएनएस ) यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के तमाम प्रयास बेमानी साबित हो रहे हैं। परीक्षा कक्षों में कैमरा लगाये जाने के बाद नकल पर रोक लगने की उम्मीद जगी थी लेकिन इससे निपटने के लिए परीक्षा केन्द्रें पर नकल माफिया ने पूरे इंताजम किये हैं। अब काॅपी न परीक्षार्थी हल कर रहा है। न काॅपी और पेपर बाहर जा रहे हैं और नहीं साल्वर कैमरे की गिरफ्त में हैं। नकल के इस नायाब तरीके का सोमवार को फंडापफोड हुआ।
सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का सबसे बड़ा मामला पकड़ में आया है। कस्बा अडींग स्थित दीनदयाल इंटर कॉलेज के गेस्टरूम में 250 उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ी गई हैं। इस रूम में बैठकर सॉल्वर इंटर गणित का पेपर हल कर रहे थे। जिला पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल की जांच में यह मामला पकड़ा गया। हालांकि मौके से सभी सॉल्वर भाग गए है, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं सभी उत्तर पुस्तिकाओं को जब्त कर लिया गया है। विभागीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
इससे पहले परीक्षा केंद्र से बाहर पकडी गईं थीं कांपियां
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के इस सत्र्ा में इससे पहले भी साल्वर और काॅपियां बरादम की गई हैं लेकिन ये काॅपियां परीक्षा केंद्र से बाहर लिखी जा रही थीं। गोकुल और सुरीर क्षेत्र्ा के परीक्षा केद्रों पर इस तरह के मामले पकडे गये थे।
इस बार स्थानीय मनीषनरी ने कार्यवाही
इससे पहले एसटीएफ ने सटीक सूचना पर कार्यवाही की थी। सुरीर क्षेत्र्ा में ग्रामीणों की सूचना पुलिस ने साल्वरों को बोर्ड कापी के साथ गिरफ्तार किया था। इस बार स्थानीय तंत्र्ा ने कार्यवाही कर सफलता हासिल की है। इससे पहले कई तरह के इल्जाम भी ल