पूर्व महापौर स्व0 बेणी प्रसाद हलवासिया की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोेजन
जितेन्द्र कुमार खन्ना-विशेष संवाददाता
लखनऊ । लखनऊ के पूर्व महापौर स्व0 बेणी प्रसाद हलवासिया जी की जयन्ती पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज पर किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने पूर्व महापौर के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया।
सुधीर एस. हलवासिया द्वारा अपोलो मेडिक्स स्पेशिएलिटी हास्पिटल के तत्वाधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रोगियों को न सिर्फ निःशुल्क परामर्श दिया गया बल्कि ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की निःशुल्क जांच की गयी तथा दवा वितरण भी किया गया ।
विशेषज्ञ डाक्टरों में डा0 सुशील गट्टानी ;कार्डियोद्ध, डा0 चन्द्रशेखर ;कार्डियोद्ध डा0 अमित गुप्ता-मेडिसिन, डा0 नितिन मनराल-हड्डी एवं डा0 मयंक सुमानी ने 110 से अधिक मरीजों को देखा एवं परामर्श दिया।
इस अवसर पर पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता, अनिल कुमार गोयल, नरेश बाजपेई, अनिल कुमार सिंह, नवीन रावत, चन्द्रधर दुबे, अवधेश गुप्ता छोटू, राजेन्द्र प्रसाद, समीर, लकी वर्मा, अवधेश शुक्ला, कपिल कश्यप आदि उपस्थित थे।