पूर्व मन्त्री हाजी आर०ए० उस्मानी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ टूर्नामेंट
लखीमपुर। बावन द्वादसी के उपलक्ष्य में सिंगाही में चल रहे कबड्ड़ी टूनामेंट का फाइनल आज इतवार को 3:00 बजे मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हाजी आर ए उस्मानी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ फाइनल मैच पूर्व राज्य मंत्री आर ए उस्मानी ने कहा कि खेल से ही स्वस्थ जीवन सम्भव है और हमें युवाओं के प्रोत्साहन व उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। श्री उस्मानी ने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अंत में विजेता और उप विजेता टीम को विन्निंग ईनाम दे कर खिलाड़ियों की हौसला आफ़जाईं की व इसी के साथ टूर्नामेंट समाप्त हुआ। पत्रकार के सवाल के जवाब में उस्मानी ने कहा कि मौजूदा सरकार में लखनऊ से ले कर दिल्ली तक लूट और भ्रष्टाचार की पौबरा है। आज किसान और व्यापारी बुरी तरह त्रस्त है और जनता इन्तज़ार में है की कब चुनाव हो और इनका सफ़ाया किया जाए। और आने वाला समय समाजवादी पार्टी का ही है।