लखनऊ।प्रदेश भर में आयी आपराधिक बाढ़ और मासूम बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार से छुब्ध हो कर आज शाम 6बजे उ०प्र०सामाजिक व्यापार मंडल ने प्रदेश में मासूम बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार के विरोध में मौन धरना दिया।
धरने का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अबु बकर इदरीसी ने किया धरना के मुख्य उद्देश्य ज़िम्मेदार लोगों का ध्यान इस और केंद्रित करना रहा।
मुख्य रूप से धरने में इमरान खान भारतीय प्रदेश प्रवक्ता अहमद फरीदी प्रदेश महासचिव आमीर अंन्जार इरशाद ,ब्रिज ,बाबूराम ,सैयद शादाब हुसैन, गोपाल,अल्तमश व सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।