रेलवे ट्रैक पर लापता अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर भेलसर
भेलसर(अयोध्या) पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर बुलबुल पुर गांव के पास अयोध्या लखनऊ रेलवे लाइन पर तीन दिनों से लापता युवक का छत विछत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना बुधवार की बताई जा रही हैं।अधेड़ मृतक की पहचान गुरुवार को मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव निवासी मोहर्रम अली पुत्र अब्दुल हमीद अंसारी के रूप में हुई।मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहर्रम अली लगभग पिछले 50 वर्ष से किराना की दुकान चलाते थे।
तीन दिन पहले वह अचानक लापता हो गए थे परिजन उनकी खोजबीन कर ही रहे थे कि गुरुवार को जानकारी हुई कि बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव रेलवे के ट्रैक पर देखा गया है परिजनों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त मोहर्रम अली के रूप में हुई जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिहं ने बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी को जानकारी दी गई थी जिस पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था अब शिनाख्त हो गई है तो शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा वही पटरंगा थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मोहर्रम अली का मानसिक संतुलन ठीक नही था तथा उसका इलाज भी चल रहा था वह थोड़ा हल्के दिमाग का था ऐसा उसके परिजनों नें बताया है।