चकबंदी अधिकारी के कार्य व्यवहार से अधिवक्ताओं ने जताया असंतोष
चकबंदी अधिकारी के न्यायालय का होगा अनिश्चित कालीन बहिष्कार… बार अध्यक्ष
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर भेलसर
भेलसर।चकबंदी अधिकारी के कार्य व्यवहार से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र देकर चकबंदी अधिकारी की अदालत का कार्य बहिष्कार करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार तहसील के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर बार एसोसिएशन को पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि चकबंदी अधिकारी मुकदमो में व्यक्तिगत रुचि लेते है प्रतिदिन की तारीख लगाते हैं।पक्षकारों को नोटिस काटकर गांव में सुनवाई के लिए तारीख लगाते है।
अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि वार्ता करने पर चकबंदी अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते है जबकि कई पत्रावलियों में तारीख़ अस्तव्यस्त है।अधिवक्ताओं ने चकबंदी अधिकारी पर भर्ष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाये।इस सम्बन्ध में अधिवक्ताओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बार के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है।मीटिंग में चकबंदी अधिकारी के न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।इस मौके पर महामंत्री रमेश शुक्ला,सन्तराम रावत,साहेब सरन वर्मा,अब्दुल हई खान,गया शंकर निषाद,शकील अहमद,राम भोला तिवारी,दाताराम,मो0 अहमद,राम नरेश यादव,अजय कुमार तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,फहीम खान,प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,अफसर रज़ा रिज़वी,संतोष कुमार,रमेश सिंह,गोविन्द प्रताप सिंह,कुलभूषण यादव,बालेन्द्र सिंह,रामेश्वर रावत पिन्टू आदि अधिवक्ता शामिल रहे।