टेम्पो चालको द्वारा किये जा रहे जनता के शोषण के विरोध में सभासद ने दिया मांग पत्र
रिपोर्टर डाक्टर मोहम्मद भेलसर
भेलसर (फ़ैज़ाबाद)।रूदौली भेलसर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का बहाना लेकर टेम्पो चालक यात्रियों को भेलसर न ले जाकर रेलवे क्रासिंग के पहले उतार देते है ऐसे में बुजुर्गों,महिलाओं व् बच्चों सहित अधिक सामान लेकर यात्रा करने वाले लोगो को पैदल अपना सामान सर पर लादकर रेलवे क्रासिंग पार करके दूसरे टैक्सी/टेम्पो से भेलसर जाने के लिए बाध्य होना पड़ता है ऐसे में यात्रियों को निर्धारित दर से अधिक पैसा देने के साथ साथ सख्त कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। जनता की इस कठिनाई को संज्ञान में लेते हुए इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका परिषद रूदौली के सभासद मो इरफ़ान खान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को शिकायती पत्र देकर यात्रियों को रूदौली से भेलसर तक पहुंचाने व् निर्धारित दर आठ रुपये प्रति सवारी लेने के लिए चालको को निर्देशित करने की मांग की है।