उत्तर प्रदेशलखनऊ
विवेक तिवारी केस में एक नया मोड़, झूठी साबित हुई सिपाही की कहानी
गोली चलाने वाले सिपाही प्रशांत के साथ संदीप पर भी चलेगा हत्या का मामला।
लखनऊ ,एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या का मामले मे गोली चलाने वाले सिपाही प्रशांत के साथ संदीप पर भी चलेगा हत्या का मामला।
मजिस्ट्रियल जांच में सिपाही प्रशांत की कहानी झूठी साबित हुई थी।आरोपी सिपाही प्रशांत ने आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा किया था।
साथी सिपाही संदीप ने भी विवेक की महिला मित्र के साथ की थी मारपीट।कल्पना तिवारी की याचिका पर 22 मार्च तक सिपाही संदीप को भी सरेंडर करने के आदेश।
एडीजे कोर्ट ने संदीप कुमार को सरेंडर करने का दिया ऑर्डर।
28 सितम्बर 2018 को गोमतीनगर में सिपाही की फायरिंग में हुई थी विवेक की मौत।