मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लायन्स क्लब रूदौली द्वारा गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट : अलीम कशिश
रूदौली(अयोध्या)
मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आधी आबादी है मतदाताओं की आंधी है के विषय पर महिलाओं हेतु एक गोष्ठी का आयोजन
रूदौली नगर के गांधीनगर नयागंज में मंगलवार की शाम SDM सुश्री ज्योति सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र छात्राओं तथा गावों में अट्ठारह वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवक युवतियों को मतदान में भागीदारी और वीवी पैड से संबन्धित जानकारी दी गई।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आप लोग गांव व घर के लोगों को जागरूक करें तथा देश निर्माण में सरकार के साथ सहभागी बनें। किसी भी असुविधा होने पर अपनें बी एल ओ ,लेखपाल एवं तहसील आकर जानकारी हम लोगों को दें।जिससे मतदान संबन्धित कोई परेशानी न हो हम लोग हमेशा हर कार्य दिवस पर जनता के कार्यों के लिये उपस्थित रहते है।
उपज़िलाधिकारी ज्योति सिंह के निर्देश पर गोष्टि में उपस्थित महिलाओं को ईवीएम् और वीवीपैट मशीन का डेमो दिया गया जिसमें वहां पर उपस्थित महिलाओं द्वारा ईवीएम् और वीवीपैट मशीन से मतदान के बारे में बताया गया।
पहली बार मतदान कर रहे नए मतदाताओं को समाजसेवी डॉक्टर निहाल राज़ा बैच ने लगा कर किया प्रोत्साहित्य किया।
रूदौली नगर के प्रसिद्ध समाज सेवी व लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉक्टर नेहाल रज़ा ने गाेष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि रूदौली नगर की अति पिछड़ी बस्ती गांधी नगर को लायन्स क्लब रूदौली ने गोद ले रखा है ।यहाँ पर समय समय पर जागरूकता के विभिन कार्यक्रम होते रहते है उन्हीने आगे बोलते हुए कहा कि आमजन एवं पात्र युवा जिनकी आयु 18 साल या इससे अधिक हैं साथ ही मतदाता सूची में पंजीयन नहीं है ऐसे युवाओं को मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाये ।साथ ही उन्होंने पहली बार मतदान कर रहे नए मतदाताओं को बैच लगा कर मतदान के प्रति जागरूक किया
गोष्ठी में प्रमुख रूप से महमूद सुहैल ,अनिल खरे, मुज़फ्फर अली उस्मानी, कवि सत्य देव गुप्ता, श्रीमती नीलम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे