उत्तर प्रदेश

जीनियम इंटरनेशनल फैशन शो में दिखी देश-दुनिया की झलक

जीनियम इंटरनेशनल फैशन शो में दिखी देश-दुनिया की झलक

लखनऊ पब्लिक काॅलेज आॅफप्रोफेशनल स्टडीज मेंचल रहे जीनियम इंटरनेशनल के तीसरे दिन की रौनक फैशन शो के नाम रही।देशऔर दुनिया से आए प्रतिभागियों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों मेंअपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शनकिया।आज के कार्यक्रममेंमुख्य अतिथि के रूप में कन्सूल

जनरलआॅफअफगानिस्तान माननीय नसीम शरीफी, सेक्रेटरी शफीकुल्लाह इब्राहिमी, डाॅओमअल खैरअब्दुल्लाहअहमदअल-सईदीकल्चर ऐटैचीयमन दूतावास भारत,

काॅउन्सलरआस्मांअब्दुल्लाह हसनअल शतर, एल्हमअब्दुल्लाह हसन व यमन दूतावासके पीआरओ जावेदअहमद उपस्थित रहे।इनसभीअतिथियों का स्वागत एम एल सी कान्ति सिंह ने पुष्प गुच्छ देकरकिया।संस्थापक प्रबंधक एसपी सिंह,मैनेजिंग डायरेक्टर सुशीलकुमार,डायरेक्टरनेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह व काॅलेज के डीनडाॅ लक्ष्मी शंकरअवस्थी उपस्थित रहे।
खेलप्रतियोगिताओं में फुटबाॅल, कबड्डी की प्रतियोगिताएं तीसरे दिन भी जारी रहीं।सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रेणी मेंआजनुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी,

वीडियोग्राफीऔरवेस्टन डुओगायन की प्रतियोगिताएंआयोजित हुईं।़नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागियों के प्रदर्शनको देखने के बादमशहूर फिल्मऔर थियेटरआर्टिस्टवरून तमता ने कहा कि थियेटरऔरफिल्मों ने व्यवसायीकरण के बाद से आमजन से दूरीबनालीहै, लेकिन नुक्कड् आजभीलोगों के न सिर्फ करीब है बल्कि उसका प्रभाव भीअन्य माध्यमों की अपेक्षा काफी ज्यादाहैऔर यह प्रभावआज एल पी सी पी एस के मैदानमें देखनंेको मिला।इनका साथदेने थियेटरआर्टिस्ट नदीम सिद्दिकी व मुकेश वर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे।नुक्कड़ नाटक में एल पी सी पी एस, लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईटीकाॅलेज, आईएमआरटी की टीमों ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी।शुक्रवार को सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button