उत्तर प्रदेशलखनऊ

*द मदर्स लैप वेलफेयर फॉउंडेशन* द्वारा *बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कैलेंडर लांच 2021* कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी 2021 को किया गया

लखनऊ

*द मदर्स लैप वेलफेयर फॉउंडेशन* द्वारा *बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कैलेंडर लांच 2021* कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी 2021 को किया गया

*द मदर्स लैप वेलफेयर फॉउंडेशन* की अध्यक्ष – *मानसी प्रीत जेस्सी* बताती है कि विगत 6 वर्षो से लखनऊ की बस्तियों एवं गावँ में परिवर्तन लाने का कार्य करते आ रहे है। हमारा उद्देश्य जरूरत मन्द बच्चो तक शिक्षा पहुँचाना है। शिक्षा के साथ ही नैतिक शिक्षा का ज्ञान , अच्छे आचरण का विकास कराना भी हमारा उद्देश्य है। साथ ही बच्चो को शिष्टाचार सिखाना , चित्रकला , क्राफ्ट वर्क , बास्केट , पर्स बनाना सिखाने से लेकर उनकी रुचि के अनुसार उनको नृत्य , संगीत , खेल आदि के लिए प्रेरित करना एवं उनको निरंतर सिखाना है।
अपने कार्यो को निरन्तर जारी रखते हुए तथा समाज को बेहतर दिशा की तरफ प्रेरित करने वाले सम्मानित व्यक्तित्व को हमारे मंच पर आमंत्रित करके हमारी बस्तियों के बच्चो को प्रेरित करना चाहते है। बच्चे देखे तथा समझे कि समाज मे परिवर्तन हो सकता है। परंतु उसके लिए मेहनत , सच्चाई , शिक्षित होना बेहद आवश्यक है। सभी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से *कैलेंडर लांच* कार्यक्रम में बस्तियों के बच्चो द्वारा कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में *पवन सिंह चौहान , सुमन सिंह रावत , रोहित सिंह – इमेजिन ग्रुप , सुनील सिंह – स्काई होम्स रियलिटी , सुनील अरोरा – गणपति मोबाइल , आर० एस० गुप्ता जी , कौन्तेय सिंह , राकेश पांडेय जी , विशाल सिंह – फ़ूडमान , डॉ० हरि ओम शुक्ला जी , शारदा चौधरी – इंस्पेक्टर महिला थाना एव सुरक्षा , महेंद्र भीष्म , अमित कंछल जी* ने शिरकत की एवं संस्था के कार्यो की सराहना की और संस्था को *बालिका दिवस पर कैलेंडर लांच* कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
धन्यवाद ,
*द मदर्स लैप वेलफेयर फॉउंडेशन*
*मोहित सिंह चौहान*
(सचिव)
मो. – 8052324444
7309424444

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button