उत्तर प्रदेशलखनऊ

युवाओ को नई राह दिखाएगी शार्ट फिल्म लव का सिम कार्ड अंजली फिल्म प्रोडक्शंस ने रिलीज़ की 21 मिनट की शार्ट फिल्म 

युवाओ को नई राह दिखाएगी शार्ट फिल्म लव का सिम कार्ड अंजली फिल्म प्रोडक्शंस ने रिलीज़ की 21 मिनट की शार्ट फिल्म

सामाजिक जागरूकता पर आधारित है शार्ट फ़िल्म

रिलीज़ कार्यक्रम में हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों बड़ों ने सुनाई कविता

लखनऊ। आधुनिक दौर में सोशल मीडिया पर युवा अपना अधिकतर वक़्त गुज़ार रहे हैं और अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं।

कम उम्र में आकर्षण को प्यार समझकर युवा वर्ग खासकर लड़कियां नादानी में घर छोड़कर शादी करने के जाल में फंसती चली जा रही हैं। नादानी में घर परिवार छोड़कर प्रेमी के साथ भागना  उन्हें ख़ुद नुकसान देता है। वहीं लड़की के परिजन भी अनावश्यक रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित होते हैं। ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया में तेज़ी से फैल रही है। इसी कहानी से प्रेरित होकर, कहानी को शार्ट फ़िल्म का रूप देकर अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन्स ने सामाजिक जागरूकता पर आधारित फिल्म “लव का सिम कार्ड” का निर्माण किया है जिसका रिलीज़ वरिष्ठ आईएएस एवं यूपी शासन में सचिव सामान्य प्रशासन के पद पर कार्यरत आईएएस डॉ हरिओम के हाथों हुआ। रिलीज़ के इस मौके पर लोक गायिका मालविका हरिओम भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि डॉ हरिओम सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

20 मिनट की इस शार्ट फ़िल्म को दर्शक अब यू ट्यूब पर वॉइस सर्च या टाइप सर्च करके देख सकते हैं।

इस शार्ट फ़िल्म का निर्देशन बृजेन्द्र बहादुर मौर्य एवं निर्माण अंजली पांडेय के द्वारा किया गया है। इस शार्ट फ़िल्म में शहर के रिदम डांस फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर (एक्टर मॉडल) सागर शान एवं डायरेक्टर (एक्टर मॉडल) प्रियंका रघुवंशी ने रोल अदा किया है। शूट के दौरान सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था सृजन फाउंडेशन से डॉ अमित कुमार सक्सेना, अरुण सिंह एवं सीटीसीएस फैमिली से मनोज कुमार ने सहयोग दिया है।

 

निर्देशक बृजेन्द्र बहादुर मौर्य बताते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू ट्यूब का इस्तेमाल “भावनाओं के साथ संस्कार को जोड़ने का अनूठा प्रयोग” फ़िल्म के माध्यम से किया जा सकता है। इसी कड़ी में अब तक अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन्स ने “ताकि अलग न हो भाई बहन”, ‘मौका ज़िन्दगी का” और अब ये “लव का सिम कार्ड” शार्ट फ़िल्म का निर्माण किया है।

निर्माता अंजली पांडेय के अनुसार युवाओं को अपने परिवार से जोड़े रखने के लिए ऐसी कहानियों को विसुअल होना जरूरी होता है क्योंकि एक पर फर्क यदि पड़ गया तो अनेक पर फर्क पड़ने में देर नहीं लगती।

 

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी ग्यारह विभूतियों को सेवा सम्मान से नवाज़ा गया जिनमें दीपक महाजन, वर्षा वर्मा, मंजूषा, शालिनी सिंह, एकता अग्रवाल, अनूप मिश्र अपूर्व, मोहित श्रीवास्तव, सुमन सिंह रावत, अर्चना सक्सेना, मनोज कुमार एवं सीमा यादव रहे।

 

मात्र 8 साल की उम्र में 5 घंटे लगातार लोकगीतों पर नृत्य करने वाली वागीशा पंत एवं 13 वर्ष की उम्र में लगातार 15 घंटों तक नृत्य करने वाली चेतना तिवारी को यशस्वी सम्मान दिया गया।

 

विशिष्ठ अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक आर पी सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में डिप्टी डाइरेक्टर अनुपमा मौर्य एवं अमित कुमार राय, उर्दू राइटर्स फोरम से वकार रिज़वी, उर्दू अकादमी की चेयरपर्सन असिफ़ा ज़मानी, सचिव एस रिजवान मौजूद रहे।

 

इसी क्रम में विशेष अतिथि में  रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3120 के नामित मंडलाध्यक्ष रोटेरियन समर राज गर्ग, तत्व न्यूट्रिशनिष्ट से आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ अंकिता चौधरी, बीडीवी स्किल डिवेलपमेंट सोसाइटी से बीना वर्मा, मल्लिका ए अवध क्वीन्स ग्रुप की डायरेक्टर श्वेता तिवारी, फॉरएवर लिविंग से ज्योति मेहरोत्रा, उर्दू राइटर्स फोरम से वकार रिज़वी, सोनी वर्मा, निशु त्यागी, कीर्ति पन्त, रचना कपूर, सुरेन्द्रनाथ मेमोरियल ट्रस्ट से रेनु श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बलरामपुर जिला इकाई के सचिव आलोक अग्रवाल, सृजन फाउंडेशन से मोहित श्रीवास्तव, स्वाति जैन, पावर विंग फाउंडेशन से सुमन रावत, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विक्रम पाठक, ए मोनम क्रिएशन से फैशन डिज़ाइनर अंजली मोनम ,संस्कार सेवा संस्थान से सन्दीप, अवतार फ़ाउन्डेसन से सागर,सीटीसीएस से  सुनीता यादव, प्रेम  सिंह,ममता और उन्नति फ़ाउन्डेसन से रोहित सिंह आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button