उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

रूदौली से बाहरी प्रत्याशी उतारने की चर्चा से सपाइयों में आक्रोश

रूदौली से बाहरी प्रत्याशी उतारने की चर्चा से सपाइयों में आक्रोश


रूदौली विधानसभा मे एक बाहरी नेता के रूदौली से सपा प्रत्याशी होने की चर्चा से क्षेत्र के हजारों सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गयें हैं।यदि सपा हाईकमान ने ऐसी गलती कर दी तो उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

रूदौली क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता किसी बाहरी प्रत्याशी को बर्दाश्त नही करेंगे।सपा ब्लाक अध्यक्ष रिहान खाँ ने कहा की रूदौली विधानसभा मे सपा के कई ऐसे नेता है जो भाजपा से चुनाव लडकर सपा के पक्ष मे परिणाम ला सकते है पाँच साल लगातार जनता के सुख दुख मे शामिल रहने वाले नेताओ को दरकिनार कर बाहरी व्यक्ति के सपोर्ट हम लोग नही कर पायेंगे इसका हजारो कार्यकर्ता विरोध करेंगे |

ब्लाक अध्यक्ष रूदौली विंध्याचल सिंह ने कहा बाहरी उम्मीदवार का विरोध होगा हमारी विधानसभा मे चुनाव लडने वाले नेता मौजूद है हमे बाहरी नही चाहिए।पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ ने कहा लगातार पाँच वर्ष पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का जुल्म और ज्यादती झेली है उस समय स्थानीय नेताओ ने लोगो की मदद की अब पार्टी बाहर से उम्मीदवार स्थानिय नेताओ व कार्यकर्ताओ की अनदेखी कर रही है इसका विरोध तो होगा ही।

भूत पूर्व विधायक मरहूम इश्तियाक अहमद खाँ के दामाद अबसार हुसेन ने कहा रूदौली विधानसभा से बहुत लोग विधानसभा चुनाव लडने की क्षमता रखते है इनको नजरअंदाज करके बाहर के व्यक्ति को चुनाव लडाने का सपा के कार्यकर्ता विरोध करेंगे।सपा लोहियावाहिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फरहान हुसेन ने कहा पार्टी नेतृत्व अपने कार्रकर्ताओ व नेताओ की राय को मानकर ही उम्मीदवार देना चाहिए जिससे जिससे इस लडायी मे हमे अपने लोगो का समर्थन मिले।

सपा अल्पसंख्यक प्रदेस सचिव समीम खाँ ने कहा बाहरी व्यक्ति को सपा के नेता कबूल नही करेंगे।सपा नेता त्रिलोक यादव ने कहा हम सबके सुख दुख मे यहाँ के लोग रहते बाहर के व्यक्ति आयेंगे चुनाव लडकर चले जायेंगे इसका हम समर्थन नही करेंगे।रामलखन यादव ने कहा पार्टी नेतृत्व को स्थानिय नेता को चुनाव लडाना चाहिए बाहरी का समर्थन यहा नही होगा।

अलीम उर्फ गुड्डू प्रधान ने कहा यह बाहरी व्यक्ति की आने की खबर से हम सब लोग हतप्रभ है ऐसा होने पर पार्टी का नुकसान होगा।जिला सचिव अल्पसंख्यक सिराज शाह ने कहा बाहरी उम्मीदवार का विरोध होगा।

कल्लन प्रधान ने कहा पार्टी नेतृत्व को कार्यकर्ताओ की मंशानुरूप उम्मीदवार देना चाहिए।इस सम्बंध मे सपा नेता कल्लू सिंह,गुल्लू सिंह,एहशाम अली खाँ,धर्मराज निषाद,विकाश रावत,अभय यादव,राम मूरत यादव,खुशीराम यादव,सचिन शर्मा,जैनुल रामपुर,लगभग सैकडो नेताओ व कार्रकर्ताओ ने बाहरी उम्मीदवार के आने की खबर से विरोध दर्ज करा रहे है|

अब देखना यह पार्टी नेतृत्व सपा के अपने नेताओ व कार्यकर्ताओ की मंशानुरूप फैसला लेता है या बाहरी उम्मीदवार देकर अफवाह मे उड रही खबर को पुष्टि करती है एक बात तो तय है सपा अपने नेता़ओ के विरोध व कार्यकर्ताओं के विरोध को नही रोक पायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button