उत्तर प्रदेश

सैफई थाने में प्रसाशनिक भवन का एस.एस.पी. ने किया उदघाटन

सैफई थाने में प्रसाशनिक भवन का एसएसपी ने किया उदघाटन

जनता के सहयोग के बिना कोई कार्य संभव नहीं : संतोष कुमार मिश्र

(सुघर सिंह सैफई)

रिपोर्ट-पंचदेव यादव

सैफई (इटावा) इटावा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा जनता के सहयोग के बिना कोई कार्य संभव नहीं है सैफई थाने में प्रशासनिक भवन कार्यालय का उद्घाटन करते हुए एसएसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि जिस तरह सैफई का नाम है उस तरह यहां थानाध्यक्ष कक्ष में फरियादियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी

उन्होंने सैफई क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों प्रधानों व समाजसेवियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन जिन लोगों ने प्रशासनिक भवन बनाने में सहयोग किया है उनका पुलिस विभाग आभारी रहेगा उन्होंने माना की जन सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि अपराधियों के बारे में जानकारी पुलिस के साथ-साथ जनता के पास भी रहती है अगर पुलिस जनता के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें तो क्षेत्र को अपराध मुक्त होने में देर नहीं लगेगी सैफई ब्लाक के प्रधानों पूर्व प्रधानों सभी को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा पुलिस का सहयोग करें और जनपद को अपराध मुक्त बनाएं इस अवसर पर सीओ सैफई मस्सा सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंद्र देव यादव ने एसएसपी का बुके देकर स्वागत किया

इस अवसर पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी सिटी डॉ राम यश सिंह, एस पी क्राइम महेश सिंह अत्रि, एसडीएम सैफई हेम सिंह, तहसीलदार सैफई यदुवीर सिंह, सीओ आलोक प्रसाद, सीओ मस्सा सिंह, सीओ चन्द्र पाल सिंह, सीओ एसएन बैभव पांडेय, एसओ जीवाराम यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र सिंह यादव व प्रधान राम नरेश यादव पिड़ारी, अवधेश यादव खदरी, संजीव यादव बंजराहार, महेश दिवाकर, वीरेंद्र जाटव, करन चौधरी, चन्दगीराम यादव, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button