उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

भव्य पंडाल में मात्र 4 घंटा चला भाजपा का उपवास


रिपोर्टर फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन

मात्र 4 घंटे में ही खत्म हो गया उपवास

कुछ बीजेपी के पार्षद तो बीच में ही छोड़ कर गायब हो गए

4 घंटे के उपवास में पसीने-पसीने हो गए भाजपाई

फ़ैज़ाबाद।12:00 बजे बैठे उपवास पर 1:00 बजे पहुंच गई डॉक्टरों की टीम चेकअप के लिए फैजाबाद आज गांधी पार्क में कांग्रेस द्वारा सदन न चलने देने के विरोध में भाजपाइयों ने उपवास रखा 12:00 बजे चला उपवास 4:00 बजे ही खत्म हो गया यह भी देखा गया कि 4 घंटे के उपवास में BJP के कुछ पार्षद बीच-बीच में गायब होते रहे फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सदन ना चलने देना यह लोकतंत्र की हत्या है सदन ही ऐसी जगह है जहां पर सभी समस्याएं रखी जाती हैं और उसका निस्तारण किया जाता है वही जनता के प्रतिनिधि जनता की बातों को रखते हैं पर कांग्रेस द्वारा सदन ना चलने देना यह एक तरह की लोकतंत्र की हत्या है और जनता की आवाज दबाना है इसी बात को लेकर आज भाजपा ने पूरे देश में उपवास रखने का कार्यक्रम किया था उसी कड़ी में आज फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने भी गांधी पार्क में उपवास रखा उनके साथ अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय रुदौली विधायक रामचंद्र यादव बीकापुर विधायक शोभा सिंह सहित जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस उपवास में शामिल रहे।

कांग्रेस ने उड़ाया मज़ाक़ कहा बी जे पी का उपवास ढकोसला

आज भाजपा के उपवास पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का उपवास टोटल ड्रामेबाजी और ढकोसले बाजी है क्योंकि उपवास या सत्याग्रह करना विपक्ष का काम होता है ना कि सत्ता पक्ष का वह जवाब देने से बच रहे हैं इसलिए वह खुद बहस कराना नहीं चाहती भाजपा के उपवास पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि भाजपा को कब से सत्याग्रह पर भरोसा होने लगा भाजपा तो फासिस्टवादी ताकत है उनकी बात जो नहीं मानता उस पर डंडे लाठी बरसते हैं उनकी बात महात्मा गांधी ने नहीं मानी तो उनको इन लोगों ने गोली मरवा दी उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भाजपा ने एक तरह से अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है उन्होंने कहा कि आदमी सत्ता में रहता है या सत्ता पाता है तो वह जनता का दुख दर्द हल करता है ना कि सत्याग्रह करता है सत्याग्रह करना यह विपक्ष का काम है सत्ता पक्ष का नहीं उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहां की जब कांग्रेस अंग्रेजों से बर्तानिया से लड़ रही थी तब यह सब अंग्रेजों की दलाली कर रहे थे उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा तो फासिस्टवादी ताकत है क्योंकि अगर इनकी बात कोई नहीं मानता तो उस को पाकिस्तान
भेजने की बात करने लगते हैं इनका लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है यह उपवास पूरी तरह से ड्रामेबाजी और ढकोसले बाजी के सिवा कुछ भी नहीं है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button