उत्तर प्रदेशलखनऊ

वित्त वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के शहरों से यूनियन म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में दमदार वृद्धि दर्ज की गई अकेले गोरखपुर में भी 1,043 नए फोलियो जुड़े हैं

वित्त वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के शहरों से यूनियन म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में दमदार वृद्धि दर्ज की गई अकेले गोरखपुर में भी 1,043 नए फोलियो जुड़े हैं

लखनऊ : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जापान की दाई-इचि लाइफ होल्डिंग्स, इंक., के संयुक्त उपक्रम यूनियन असैट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लि. ने आज बताया की बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी ने उत्तर प्रदेश शहरों में उल्लेखनीय तादाद में निवेशक अपने साथ जोड़े हैं।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गोरखपुर बी-30 सूची में सबसे ऊपर रहा जहां बीते वि.व. 1,043 नए फोलियो जोड़े गए। इसके बाद 854 फोलियो के साथ जौनपुर का नंबर आता है, तत्पश्चात् इलाहाबाद (801), आज़मगढ़ (729), ग़ाज़ीपुर (679), फै़ज़ाबाद (116) और मुज़फ़्फ़रपुर (126) शहर रहे। छोटे शहरों जैसे फ़िरोज़ाबाद, कुशीनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, पीलीभीत व रायबरेली ने भी इस फोलियो वृद्धि में योगदान दिया है यानी छोटे शहरों से भी नए निवेशक जुड़े हैं।

फोलियो की गिनती के आधार पर उ.प्र. के कई बड़े शहर शीर्ष 20 लोकेशंस में शामिल रहे हैं। मार्च 2023 तक वाराणसी में यूनीक फोलियो की गिनती 19,807 रही। इसी प्रकार, लखनऊ में यूनीक फोलियो की संख्या 11,379 रही; गोरखपुर में 6,220 और इलाहाबाद में 5,100 रही।

यूनियन म्यूचुअल फंड में 32 प्रतिशत निवेश देश के बी-30 शहरों से आ रहा है।

यूनियन असैट मैनेजमेंट कंपनी प्रा. लि. के सीईओ जी प्रदीपकुमार ने कहा, ’’बीते कुछ सालों में हमने देखा है की उत्तर प्रदेश के कई टियर-2 व टियर-3 शहरों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड का रास्ता अपनाया है। कई शहरों में फोलियो की बढ़ती तादाद से यह ज़ाहिर होता है की अब निवेशक इक्विटी बाजार में निवेश से संकोच नहीं कर रहे हैं तथा निवेश के पारंपरिक तरीकों जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट व अन्य सरकारी स्कीमों से अब आगे बढ़़ रहे हैं। इस वित्त वर्ष में नए ग्राहकों को जोड़ने को लेकर हम बहुत सकारात्मक हैं तथा अपने ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं देने के लिए तत्पर व तैयार हैं।’’

म्यूचुअल फंड में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन है, स्कीम से संबंधित सभी दस्तावेज़ ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button