उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

फैजाबाद के रेलवे स्टेशन से युवती हुई

रिपोर्ट-साजिद हुसैन

फ़ैज़ाबाद।फैज़ाबाद के रेलवे स्टेशन से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद विराजन ग्राम इनओरा मोतिहारी बिहार का रहने वाला है जो अपनी पत्नी के साथ दवा कराने के लिए लखनऊ जा रहा था फैजाबाद गाड़ी पहुंचने पर फैजाबाद उतर गया लेकिन उसकी बीवी नहीं उतरी ऐसा मोहम्मद अली का कहना है मोहम्मद अली ने बताया कि हम थोड़ा बीमार रहते हैं इस वजह से हमारी बीवी हमारे ऊपर ध्यान नहीं देती और उसका उसके मायके के एक युवक सत्तार से पहले से कुछ मेलजोल है और हम लोग जहां भी जाते हैं हमारी बीवी सत्तार को भी साथ में लेकर जाती हैं हमारी बीवी ने कहा कि चलो हम तुम्हें लखनऊ दिखा दे और वह अपने पति को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई और फैज़ाबाद गाड़ी पहुंचने पर मोहम्मद अली तो गाड़ी से उतर गए लेकिन उसकी बीवी गाड़ी से नहीं उतरी और वह भटकता रहा गाड़ी रुकी लेकिन मोहम्मद अली की पत्नी उसे दोबारा नहीं देखी काफी खोजते-खोजते वह जीआरपी पुलिस के पास जा पहुंचा और उसने आत्मकथा बताइ जीआरपी पुलिस ने उसकी कथा सुनकर कहा कि कार्यवाही की जाएगी इस मामले में जीआरपी पुलिस का कहना है कि मोहम्मद अली कुछ दिमागी रोग से पीड़ित हैं हलाकि हमारी बात करने पर हमको ऐसा नहीं महसूस हुआ उसने अपने बीवी का मोबाइल नंबर जीआरपी पुलिस को दिया जब पुलिस ने उसकी बीवी से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था जिससे मामला साफ हो गया कि मोबाइल स्विच ऑफ करके वह कहीं चली गई है अगर मोहम्मद अली की कथन पर भरोसा किया जाए तो मामला सीधे-सीधे सत्तार से अवैध संबंधों का माना जा सकता है लेकिन कुछ कहा भी नहीं जा सकता यह पूरी कहानी मोहम्मद अली की जुबानी ही है हालांकि मोहम्मद अली 6 तारीख से फैजाबाद की जीआरपी पुलिस स्टेशन में है और उसे उम्मीद है कि मेरी बीवी लौट के जरूर आएगी उसने एक नंबर दिया जो उसके बहनोई का था और लखनऊ में उनका निवास है जीआरपी फैजाबाद की पुलिस ने जब उस नंबर पर संपर्क किया कि मोहम्मद अली की बीवी क्या वहां पहुंची है तो उन्होंने कहा नहीं पहुंची है मोहम्मद अली पेशे से दर्जी है और कपड़ा सिलने का काम करता है और थोड़ा मानसिक रोग से पीड़ित भी है जिसका इलाज कराने वह बिहार के जिला मोतिहारी से लखनऊ अपनी बीवी के साथ जा रहा था और उसके बीवी के मायके का एक आदमी जिसका नाम सत्तार बता रहा है वह भी साथ में था मोहम्मद अली ने बताया कि मेरा ATM और मेरा आधार कार्ड वगैरह सब मेरी बीवी के पास है क्योंकि मेरी बीवी ने कहा कि तुम बीमार हो तुम्हारे पास से यह सब गिर ना जाए तुम हमें दे दो इतना कहकर उसने मोहम्मद अली से सारे कागजात ले लिए और ATM भी ले लिया और उसके बाद फैजाबाद से कहीं लापता हो गए हालांकि फैजाबाद जीआरपी थाना के थाना अध्यक्ष संतोष रायसे इस संबंध में कोई बात नहीं हो पाई है क्योंकि वह मौके पर नहीं मिले हैं मोहम्मद अली का कहना है कि अब हम बिहार वापस चले जाएंगे क्योंकि जब मेरी बीवी ही नहीं रहना चाहती तो हम क्या करें आपको बता दें कि मोहम्मद अली के 5 बच्चे हैं जिसमें एक लड़का चार लड़की है एक लड़की की शादी मोहम्मद अली कर चुका है बाकी तीन लड़की एक लड़का अभी बिहार में घर पर रहते हैं मोहम्मद अली के पास एक पैसा भी नहीं है और वह जीआरपी पुलिस के पास है जिसका जीआरपी पुलिस ख्याल भी रख रही है कल से आज तकजीआरपी पुलिस ही उसको खाना पीना दे रही है क्योंकि मोहम्मद अली के पास कुछ भी नहीं है हालांकि फैजाबाद की जीआरपी पुलिस ने बताया कि जैसे ही थानाध्यक्ष आते हैं वैसे मोहम्मद अली को मिलवाया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी मोहम्मद अली ने बताया कि उसकी बीवी का नाम नईमा खातून है जो बिहार के ही जिला मधुबनी की रहने वाली है और सत्तार भी उसी के जिले और गांव का रहने वाला है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button