उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

बहू बेगम मकबरा के 247 अवैध किरायेदारों के नाम जारी हुई नोटिस

फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

अवैध कब्जेदारों में मची खलबली इस प्रकरण में आ सकते  कई लोग कानून की जद में

फ़ैज़ाबाद।फैजाबाद आज सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से 247 कब्जेदारों को नोटिस जारी की गई है इस नोटिस को लेकर अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई है कई दिनों से मीडिया में यह प्रकरण सुर्खियों में था जिसको लेकर अधिकारी भी सक्रिय हुए और हरकत में आए और सभी 247 अवैध कब्जेदारों के नाम आज नोटिस जारी की गई है जिसको लेकर लोगों में खलबली मच गई है।

Faizabad
यह है नाका पर स्थिति बहू बेगम मकबरा जिसको फैजाबाद का ताजकहा जाता है

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता अश्वनी सिंह ने कई जगह अपनी शिकायतें की थी और बहू बेगम मकबरा का प्रकरण लोगों के संज्ञान में लाए थे जब इसकी खोजबीन की गई तो मामला करोड़ों के घोटाले का निकला जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी हरकत में आए और कदम उठाते हुए उन्होंने आज सबके नाम नोटिस जारी की है इस बहू बेगम मकबरा वकफ की संपत्ति का बैनामा भी हो चुका है।

और उस पर तीन मंजिला इमारत भी खड़ी है इतने बड़े बड़े घोटाले बीच शहर में चल रहे हैं इस संबंध में अश्वनी सिंह ने लखनऊ मंत्री से मुलाकात की थी और चेयरमैन वसीम रिजवी से भी मुलाकात की थी जहां से उनको कार्रवाई का आश्वासन मिला था उसी शिकायत के मद्देनजर आज यह कार्यवाही देखने में आई है अभी बड़े घोटाले को उजागर होना बाकी है जिसमें बड़ी लेन-देन का मामला सामने आ सकता है अश्वनी सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं जिसकी जांच की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button