उत्तर प्रदेश

हाजीपुर में फिर हुयी 15 लाख की चोरी 3.20 लाख की नकदी समेत लाखों के जेवरात ले गये चोर

फ्रिंगर प्रिंट व डागस्क्वायट टीम ने मौका जांच कर लिये नमूने

इमलिया सुल्तानपुर(सीतापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरों की पौ बारह है | अभी दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने स्थानीय कस्बे में तीन घरों का निशाना बनाते हुये हजारो की सम्पत्ति पार कर दी थी |
उक्त मामले का थाना पुलिस पटाक्षेप भी नहीं कर पायी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के हाजीपुर निवासी बेलगवां प्रधान प्रतनिधि व उनके ठेकेदार भाई का घर खखांल कर 3.20 लाख की नकदी समेत करीब 15 लाख की जेवरात पार कर दी |
भुक्त भोगी प्रधान प्रतिनिधि के भाई परवेज ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है |घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस व फ्रिंगर प्रिंट तथा डॉग स्क्वायट टीम ने मौका जांच की |
    मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी बुद्धा खां पुत्र राहत खां की पत्नी नसरीन ग्राम पंचायत बेलगंवा की प्रधान है | बुद्धा खां के भाई परवेज खां सड़क व भवन निर्माण की ठेकेदारी करता है | परवेज के अनुसार बृहस्पतिवार की बीती रात करीब तीन बजे के आस पास अज्ञात चोर छत पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर कमरों के ताले तोड़ दिये |
कमरों में रखी आलमारी ,बक्से व तिजोरी के ताले तोड़कर अलग अलग स्थानों पर रखे 3 लाख 20 हजार नकद रूपये , 22 तोला की सोने के जेवरात जिनमें गले का हार ,4 जोड़ी चूड़ी , एक जो़ड़ी झुमकी , दो जोड़ी कन्गन , दो गले की चैन , 12 अंगूठी सहित एक जोड़ी पायल आदि उठा ले गये | परवेज ने बताया कि चोर जब चोरी कर के छत से कूद रहे थे |
तो गांव के मुन्ना पुत्र अली अहमद ने देख लिया | वह उनसे भयभीत हो गया | बाद में हम सबको पुकार कर जानकारी दी | जब तक हम सभी समझ पाये तब तक चोर भाग निकले थे | उन्होने बताया कि मामले की लिखित तहरीर थाना पुलिस को देदी है |
अवगत हो कि इससे पूर्व भी हाजीपुर गांव में कई अन्य परिवार भी चोरों के निशाने पर आकर लाखों की सम्पत्ति गंवा चुके हैं | जिनका आज तक खुलासा नहीं हो सका है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button