Latest Newsउत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री हाजी आर ए उस्मानी इस लाकडाउन में  कर रहे हैं गरीबों की भरपूर मदद “क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोए।” पूर्व मुख्यमंत्री की अपील का कर रहे पालन

पूर्व मंत्री हाजी आर ए उस्मानी इस लाकडाउन में  कर रहे हैं गरीबों की भरपूर मदद “क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोए।” पूर्व मुख्यमंत्री की अपील का कर रहे पालन

प्रभारी-144 मोहम्मदी विधानसभा मा.पूर्व मंत्री/विधायक हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी ने सभी समाजवादी साथियों से अपील की


मोहम्मदी | राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का निर्देष- “क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोए।”     को बेहतर तरीके से पालन करते हुए पूर्व मंत्री उस्मानी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से भोजन आदि खाने वाली सामग्री का वितरण लगातार प्रारम्भ कर दिया है।

डॉ.उस्मानी ने कहा देश मे फैली इस कोरोना बीमारी (महामारी) की वजह से हमारे देश के काफी संख्या में लोग इसके चपेट में आ गए है। हम सबको सावधानी बरतनी होगी।

खिदमतगार इकरार खां , सगीर आलम सिद्दीकी , शमसुद्दीन(लवली भाई), लछमन गुप्ता , डॉ.अब्दुल हमीद , राम कैलाश यादव , जमाल मंसूरी , ज़नाब दिलीप यादव एवं मोहम्मदी नगर की पूर्व कमेटी लॉकडाउन के चलते मोहम्मदी में असहाय लोगो तक समस्त भोजन सामग्री,राशन आदि वस्तुएं पहुंचाने (वितरण) का कार्य कर रही है।

डॉ.उस्मानी ने कहा यह प्रक्रिया रुकनी नही चाहिये,धन की कोई कमी नही आएगी।
डॉ.उस्मानी जनपद खीरी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं
मुख्यालय पर भी एमएलसी शशांक यादव ,जिलाध्यक्ष कय्यूम खां ,पुर्व जिलाध्यक्ष मा. अनुराग पटेल ,अंसार महलूद ,भूपेंद्र सिंह ,उदयभान सिंह यादव ,नरेश यादव ,रामपाल यादव आदि समस्त समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी नजर बनाएं हुए हैं कि जनपद में कोई भी भूखा न रहे।उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि लंच पैकेट, राशन आदि सामग्री बाटते समय फोटो /वीडियो न बनाये,न ही फेसबुक/वाट्सएप पर डालें,क्योंकि इस से समाज पर गलत असर पड़ता है।
इस संकट कोरोना जैसी महामारी बीमारी की घड़ी में कोई भी राजनीति नही हो,समाजसेवा ही समाजवाद है।
आज इस महामारी बीमारी को खत्म करने के लिए पूरे प्रदेश के साथ साथ भारतवर्ष का हर एक समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।
इसके लिये हम उन सभी खिदमतगारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button