Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

भूंखे को भोजन व प्यासे को जलपान कराना ही होती है सच्ची सेवा : सर्वजीत सिंह

भूंखे को भोजन व प्यासे को जलपान कराना ही होती है सच्ची सेवा : सर्वजीत सिंह

रुदौली-संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन शाखा रुदौली के स्वयं सेवकों द्वारा एनएच 27 से गुजरने वाले सैकड़ों जरूरतमंदों को अनवरत लॉकडाऊन के दिनों से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जलपान व भोजन खिलाने का कार्य मोगा ढाबा परिसर में लोगों को पंगत में बिठाकर सुबह से शाम तक किया जा रहा है। लॉक डाउन के बाद से ही दिल्ली मुंबई अहमदाबाद नासिक तथा मध्य प्रदेश व राजस्थान के अन्य कई शहरों से मजदूर पैदल या साइकिलों आदि से आ रहे हैं। इनका आना लगातार जारी है

और फाउंडेशन का प्रयास भी यही है कि इंसानों की पीड़ा को कुछ कम किया जा सके। सबसे बड़ी आवश्यकता भोजन और पानी की है इसके बगैर एक कदम भी आगे बढ़ना संभव नहीं होगा। संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी का संदेश है कि जीवन तभी जीवन है जब यह दूसरों की भलाई के लिए जिया जाए। यहां दिन-रात सेवा कार्य में लगे हुए स्वयं सेवकों की दिनचर्या सुबह से आरंभ हो जाती है। सब्जी मंडी से ताजी सब्जियां लाकर प्रयोग की जाती हैं। चावल छोले सब्जी दाल लगातार बनाकर खिलाया जा रहा है। आने वालों का सिलसिला दिनभर जारी रहता है और सद्गुरु की कृपा से सेवा करने वालों का जज्बा भी कम होने का नाम नही लेता। मानवता की भलाई में किए जाने वाला यह कार्य लोगों की प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है। स्वयंसेवी भी खिला कर खुश हो रहे हैं। संत निरंकारी मंडल ब्रांच रुदौली के मुखीया रामचंद्र यादव बताते हैं कि हमें भी यह अंदाजा नहीं था कि लंगर सेवा का यह कार्य इतने लंबे समय तक चलेगा। असहाय परेशान लोग आते गए और उनकी सेवा करने के लिए श्रद्धालु सज्जनों के हाथ भी सक्रियता पूर्वक सेवा करने में बढ़ते गये श्री यादव बताते हैं कि पूर्व में कई वर्षों से फाउंडेशन की तरफ से रुदौली और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाकर सेवा की जाती रही है। अयोध्या में रामनवमी जैसे बड़े त्योहारों पर भी प्याऊ चलाकर मानव मात्र की सेवा की जाती थी लेकिन सद्गुरु की कृपा से पटरंगा और भेलसर में इस प्रकार असहाय पीड़ित लोगों की सेवा करना एकदम अलग है। मेलों में आने वाले लोगों के पेट भरे होते थे और जेब में भी पर्याप्त पैसा होता था लेकिन यहां तो पेट भी खाली है और जेब भी भूख प्यास मिटाने के इस प्रयास में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। आज रुदौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह की अगुवाई में संत निरंकारी स्वयंसेवकों ने भोजन कराया। जिसमें सैकड़ों की तादात में राहगीरों ने भोजन तथा जलपान ग्रहण किया। श्री सिंह जी ने बताया यह पुनीत कार्य अनवरत लॉकडाऊन के दिनो से ही चलता आ रहा है। और हम सबका भरपूर सहयोग भी रहता है मैं उम्मीद ही नहीं पूरी कोशिश करूंगा गुजरने वाले सभी राहगीर व जरूरतमंद भूंखे न जाये। उनकी हर सम्भव मदद का कार्य चलता रहेगा तथा क्षेत्र में भी लगातार राहत सामाग्री उप्लब्ध कराई जा रही है। उनके साथ रुदौली के जिला पंचायत प्रतिनिधि चंद्रभान पासवान भारतीय किसान यूनियन जिला प्रभारी भोला सिंह राम सागर यादव हरिओम मिश्रा पिंटू पत्रकार गंगा दिवेदी मायाराम रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button