Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव के निधन पर उपजा अयोध्या की रूदौली इकाई ने प्रकट किया गहरा शोक

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव के निधन पर उपजा अयोध्या की रूदौली इकाई ने प्रकट किया गहरा शोक

रिपोर्ट अलीम कशिश


अयोध्या।

अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जिले के कई सम्मानित अखबारों में अपनी सेवा दे चुके दैनिक जनमोर्चा अखबार के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव के निधन पर उपजा अयोध्या की रूदौली इकाई ने गहरा दुख प्रकट किया है।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रेम प्रकाश यादव ने दैनिक समाचार पत्र आज, हिंदुस्तान व जनमोर्चा जैसे कई अन्य अखबारों के माध्यम से पत्रकारिता की अलख जगाई।

बेबाकी उनका बहुत बड़ा हथियार था उनके मन मे छोटे बड़े पत्रकार जैसी कोई भावना नही थी पत्रकारिता की बारीकियों को वे हमेशा सहयोगियों को सिखाने कार्य करते थे आज उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है उनकी कमी पत्रकार समाज को हमेशा खलेगी।
पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव जी की अनाथ बेटियों के भरण पोषण व शिक्षा दीक्षा के लिए उपजा आर्थिक सहायता के लिये आवाज उठाएगी।

जनमोर्चा अखबार अयोध्या में कार्यरत प्रेम जी ने दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस लिया।
वे काफी दिनों से कैंसर जैसी जटिल बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे।
वर्तमान में इलाज व लॉक डाउन की वजह से दिल्ली में ही रह रहे थे।
पत्रकारिता जगत में खबरों के माध्यम से अपनी अलग छवि बनाने वाले प्रेम जी के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
उपजा परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।

उनके परिवार को सहन शक्ति देने की ईश्वर से विनती करता है।पत्रकार जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ0 मो0 शब्बीर,नितेश सिंह,मुजतबा खान,विकास वीर यादव,सन्तराम यादव,शिवशंकर वर्मा,इमरान खान,तौकीर सिद्दीक़ी,आलम शेख,अम्बरेश यादव,प्रमोद शर्मा,अमरेश यादव,अलीम कशिश,क़ाज़ी इबाद शकेब,रियाज़ अन्सारी,सतीश यादव,दीपक बंसल,अहमद जिलानी,अबुबकर खान,मो0 सालिम,आलोक कुमार,कार्तिक मौर्या ताहिर रिजवी आदि ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button