Latest Newsउत्तर प्रदेश

2019 की हाफ सेन्च्युरी पूरी 10 हज़ार की रिश्वत के साथ घूसखोर वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

2019 की हाफ सेन्च्युरी पूरी 10 हज़ार की रिश्वत के साथ घूसखोर वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

आईपीएस राजीव मल्होत्रा के कार्यकाल में 150 रिश्वतखोर अधिकारी भेजे जा चुके जेल


रिपोर्ट- सुघर सिंह

लखनऊ। एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगंठन ने सोमवार को साल 2019 का 50वां भ्रष्टाचारी पकड़ लिया । भ्रष्टाचार निवारण संगंठन ने साल 2019 मे अब तक 50 भ्रष्टाचारियो को पकड़ कर ट्रैप आपरेशन का अपना अर्ध शतक पूरा कर लिया । भ्रष्टाचार निवारण संगंठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने जब से एसपी का पद सम्भाला है तब से अब तक उनके नेतृत्व मे कुल 150 भ्रष्टाचारी पकड़ कर जेल भेजे जा चुके है। भ्रष्टाचार निवारण संगंठन की झांसी इकाई के इन्स्पेक्टर प्रेम कुमार के नेतृत्व मे गठित की गई ट्रैप टीम ने झांसी मे ज़िला विधालय निरीक्षक कार्यालय से 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ लिपिक को रंगे हाथो गिरफ्तार कर हवालात मे पहुॅचा दिया। भ्रष्टाचार निवारण संगंठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि बगरौनी ज़िला झांसी के रहने वाले विजय पटेल ने शिकायत की थी कि झांसी ज़िले मे ज़िला विधालय निरीक्षक कार्यालय उन्होने हाई स्कूल खोलने के लिए आवेदन किया था उन्होने अपनी शिकायत मे कहा कि कार्यालय मे तैनात वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार पाडेण्य उनसे हाई स्कूल विधालय खोलने के लिए अनुमोदन दिलाए जाने के एवज़ मे 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है ।

विजय पटेल की शिकायत को एसपी राजीव मलहोत्रा ने गम्भीरता से लेते हुए ट्रैप टीम का गठन कर दिया और भ्रष्टाचारी को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथो पकड़ने की योजना तैयार की गई। सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे विजय पटेल को भ्रष्टाचारी वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार पाडेय के पास उसके कार्यालय भेजा गया जैसे ही वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार पाडेण्य ने विजय पटेल से रिश्वत 10 हज़ार रूपए लिए वैसे ही ट्रैप टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

घूसखोर वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार पाडेण्य के खिलाफ ज़िला झांसी के नवाबाद थाने मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे नवाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि साल 2019 मे अब तक उनका भ्रष्टाचारियो के खिलाफ चलाया गया ये 50वां सफल आपरेशन था उन्होने बताया कि और भ्रष्टाचारी भी उनके राडार पर है जल्द ही वो भी गिरफ्तार किए जाएगे। भ्रष्टाचार निवारण संगंठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने जब से एसपी का पद सम्भाला है तब से उनके नेतृत्व मे 150 भ्रष्टाचारी रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथो पकड़े जा चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button