आज रूदौली में होगा कांग्रेस नगर कार्यालय का उदघाटन


(संवाददाता–अलीम कशिश)
रुदौली(अयोध्या)एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की तय्यारी शुरू हो चुकी है।उसी क्रम में फैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी व पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री जी को पुनः पार्लियामेंट में भेजने के लिए रुदौली नगर में कार्यालय का उदघाटन 18 अप्रैल को होगा।जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी डॉनिर्मल खत्री जी होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए जिला संगठन मंत्री व प्रभारी नगर पालिका क्षेत्र रुदौली के युवा तेज़ तर्रार नेता तारिक़ रूदौलवी ने बताया कि शुऐब अंसारी कॉम्प्लेस कटरा रुदौली में 3:30 मिनट पर कार्यालय का उद्घाटन हो रहा हे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शिव प्रकाश कसौधन,तारिक़ रूदौलवी, दयानन्द शुक्ला ,कारिब करनी, सभासद इरफान खान,राकेश बंसल,रमरम चचा,अतीकुर्रहमान सफ्फु भय्या,प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस रणजीत सिंह, मो0 सालिम,क़मरुज़्ज़मा, रहमान आलम,समीर खान,गुफरान शेख,फिरोज़ आलम,आदि उपस्थित रहे