अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन भेलसर चौराहा से रूदौली तक हटवाया गया अतिक्रमण
रिपोर्ट-डाक्टर शब्बीर
भेलसर फ़ैज़ाबाद:;– रुदौली तहसील प्रशासन द्दारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भेलसर चौराहा से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कंप।अतिक्रमणकारी अपना अपना सामान लेकर इधर उधर भागते नज़र आये इस अभियान में तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।
जानकारी के अनुसार जाम के झाम से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज ठीक 10 बजे भेलसर चौराहे से तहसीलदार राम जनम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी।बीच रोड से 15 मीटर दोनों और आने वाले तमाम तीन शेड,बोर्ड,गुमटी,ठेला जो भी सामान पाया गया उसे मौजूद अधिकारियो के निर्देश पर हटा कर ज़ब्त करते हुए नगर पालिका की ट्रेक्टर ट्राली पर लाद लिया गया।जिन अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानों के आगे चबूतरा बनाकर क़ब्ज़ा कर रखा था प्रशशन के निर्देश पर जे सी बी मशीन से अवैध रूप से बना चबूतरा भी खोद्वाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इस दौरान अतिक्रमणकारी सरकारी भूमियों पर रखा अपना सामान लेकर भागते देखे गए व् कुछ अतिक्रमणकारी अपना टीन शेड व् गुमटी,ठेला आदि स्वंय से हटाते देखे गए।प्रशासन का यह अभियान भेलसर चैराहा से रूदौली रेलवे स्टेशन तक चला।जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान का अगला कार्यक्रम रूदौली रेलवे स्टेशन से नगर होकर बिगिनिया पुल तक चलेगा।
इस अवसर पर कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह,अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन सहित भारी तादाद में पुलिस बल व् राजस्व निरीक्षक रूदौली छेदी दूबे, लेखपाल शोभाराम,सुभाष मिश्रा व् अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि अभी नगर में नाली से नाली तक ही अतिक्रमण हटवाया जायेगा।अब देखना यह है कि भविष्य में सरकारी भूमि अतिक्रमण कारियो से खाली रह पायेगी या पूर्व की तरह खाना पूरी कर पुनः अतिक्रमण कर लिया जायेगा।फ़िलहाल कुछ दिन तो आम जनमानस को अतिक्रमण के जंजाल से राहत मिलेगी।