अयोध्या नगर निगम में पार्षदों के बैठने की जगह नहीं
रिपोर्ट साजिद हुसैन
पार्षदों ने कहा इधर उधर बैठकर ही गुजारना पड़ता है वक्त
अपर आयुक्त ने कहा कि पार्षदों के लिए बनाया जाएगा नया भवन जगह कर ली गई है चिन्हित
फैजाबाद अयोध्या नगर निगम बनाने का ऐलान तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कर दिया गया पर जैसे नगर निगम की व्यवस्था होनी चाहिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।
पार्षदों के बैठने तक की जगह नहीं है आपको बता दें कि नगर निगम बनाने का प्रयास कई सरकारें कर चुकी थी लेकिन भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नगर निगम का ऐलान कर दिया और यह कहा कि लोग कहते हैं पर हम करते हैं लेकिन ऐसा नगरनिगम किस काम का जहां पार्षदों के बैठने तक की जगह नहीं है।
कुछ विपक्षी पार्टियां कहती है कि ऐसे नगर निगम बनाने का क्या मतलब है जहां पार्षदों के बैठने तक की जगह नहीं है पार्षद आते हैं इधर उधर टहल कर चले जाते हैं पार्षदों का कहना है कि जब सारी व्यवस्था कर लेते तभी नगर निगम घोषित करते नगर निगम बना तो दिया घोषित तो कर दिया जब इंतजाम ही नहीं है तो ऐसे नगर निगम का क्या मतलब है नगर निगम का ऐलान करना बहादुरी नहीं है।
पहले नगर निगम जैसा इंतजाम तो कर लेते पार्षद जगजीवन यादव का कहना था कि हम लोग आते हैं इधर-उधर बैठते हैं और चले जाते हैं ऐसी कोई जगह ही नहीं है जहां हम लोग बैठकर लोगों का काम कर सके और लोगों की समस्याएं सुन सकें तो वहीं पार्षद वकार अहमद ने कहा की हम लोगों का भी एक पद है हमको भी हमारे वार्ड की जनता ने चुन कर भेजा है पर यहां तो अजीब हाल है बैठने तक की जगह नहीं है।
कुर्सी तक नहीं है कि हाल में ही कुर्सी डाल कर बैठा जाए ऐसे पार्षदी का क्या मतलब है वही पार्षद अजय पांडे का कहना था कि इससे बेहतर तो नगरपालिका ही थी कि कम से कम अयोध्या के लोग अयोध्या में बैठते थे और फैजाबाद के लोग फैजाबाद में हम आपको बता दें कि इस अयोध्या नगर निगम में साठ पार्षद की सीट है पर बैठने की जगह किसी के लिए नहीं है इस हाल में एक रूम में नगर आयुक्त बैठते हैं।
उसी के ठीक बगल मेयर बैठते हैं उसी तिलक हाल के पास एक रूम बना है जहां अ्पर आयुक्त बैठते हैं और कुछ ऑफिस बने हैं जहां बाबू लोग बैठते हैं ऐसी कोई जगह नहीं है की कोई अपनी शिकायत लेकर आए तो कहीं बैठ सकता है उसको अगर सुबह से शाम तक काम है तो उसको खड़े ही रहना पड़ेगा क्योंकि नगर निगम में कोई जगह नहीं है जहां वह बैठ सके कुछ पार्षद है जो मेयर के रूम में आ कर बैठते हैं और चले जाते हैं
क्या कहते हैं अपर आयुक्त सच्चिदानंद
इस संबंध में जब हमने अपार आयुक्त से बात की थी पार्षदों की बैठने की जगह नहीं है आखिर वह कहां आकर बैठे और कहां बैठकर काम करें इस पर अपार आयुक्त सच्चिदानंद ने बताया कि इससे पहले भी यह मामला उठ चुका है और हम लोग ने इस बारे में लिखा-पढ़ी करके अपने सीनियर अधिकारियों को बता दिया है और इस के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है जैसे ही इसके लिए बजट बनता है हम लोग जल्द से जल्द पार्षदों के बैठने का इंतजाम करेंगे और भवन बनाकर पार्षदों को दिया जाएगा
आखिर कहां बैठे फरियादी
इस अयोध्या नगर निगम में फरियादियों की भी बैठने की जगह नहीं है इस संबंध में जब हमने नगर आयुक्त से बात की तो नगर आयुक्त MP सिंह ने कहा कि जल्द हम लोग इसका इंतजाम करेंगे कि कोई भी आता है चाहे वह फरियादी हो या किसी काम से आता है तो वह आराम से बैठ सके और अपनी शिकायत अधिकारियों को बता सकें हम लोग जल्दी इसी अयोध्या नगर निगम में ऐसी जगह की व्यवस्था करेंगे जहां लोग बैठ सकें और इस संबंध में कार्यवाही चल भी रही है।