गन्ना लदी ट्रालियों के कारण एनएच०28 पर लगा भींषण जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर राह चलने वाले यात्रियों को हो रही भारी परेशानी ज़िम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
रिपोर्ट-अब्दुल जब्बार एडवोकेट डाक्टर शब्बीर
रूदौली फ़ैज़ाबाद-रौजागांव चीनी मिल द्दारा किसानों को गन्ना की पर्ची ज्यादा बांट दिए जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पर किसानों द्दारा गन्ना लादकर बेतरतीब खड़े किए गए ट्रैक्टर-ट्रालियों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। जिससे से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।मंगलवार
व बुधवार को रौजागांव चीनी मिल में किसानों द्दारा अपना अपना गन्ना तौल वाने के लिए लखनऊ फ़ैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्रालियों की बहुत लंबी कतार लग जाने की वजह से काफी दूर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गन्ना लदी ट्रक्टर ट्रालियों की कतार काफी लंबी होने के कारण एनएच 28 पर चलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राम सजीवन मोहम्मद अरमान ,शिवनाथ, राम देव आदि किसानों ने बताया कि हम लोगों को 24 घटे से ज्यादा का टाइम बीत गया है लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण अभी तक हम लोगों का नम्बर नही आया है और अभी भी तौल होने में काफी टाइम लगने की उम्मीद है।वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी जाम होने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को अपना वाहन निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में जब शुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक मधुकर मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिल में कार्य करने वाले कर्मचारियों की छुट्टियों की वजह से इस वक्त किसानों की पर्चियों की संख्या ज्यादा बढ़ जाने की वजह काफी भीड़ हो गई है राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी दुर्घटना से बचने के लिए आम जनमानस की सुरक्षा के लिए गार्ड लगाए गए हैं, एक दो दिन में गन्ना तौल जाने पर भीड़ कम हो जाएगी।