Uncategorized
जीआरपी थाना अध्यक्ष ने की डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन की चेकिंग
रिपोर्ट साजिद हुसैन
जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया यह रूटीन चेकिंग थी
फ़ैज़ाबाद।फैजाबाद रेलवे जंक्शन की आज चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें जीआरपी थाना अध्यक्ष संतोष राय अपनी टीम के साथ गाड़ियों की सघन चेकिंग की फैजाबाद जीआरपी थाना में आज लगभग 12:30 बजे रेलवे जंक्शन और गाड़ियों की तलाशी ली वह चेकिंग की चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर के जरिए भी लोगों के सामानों की चेकिंग की गई हालांकि चेकिंग के दौरान कोई
आपत्तिजनक सामान या कोई गैर कानूनी सामान बरामद नहीं हुआ आपको बता दें कि शबे बरात का त्यौहार 1 मई को पड़ेगा जिस के मद्देनजर भी यह चेकिंग कराई गई है गाड़ी में चलने वाले यात्रियों के बैग झोले और अटैचीयोकी की तलाशी ली गई इस तलाशी के दौरान डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया था।